22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरद पवार ने उद्धव ठाकरे और कांग्रेस की नहीं मानी बात, विपक्षी एकता की राह से फिर चले अलग!

PM Modi Pune Visit: शरद पवार की मौजूदगी में बीजेपी के खिलाफ ‘इंडिया’ (Indian National Developmental Inclusive Alliance) गठबंधन बनाया गया था। इसमें शरद पवार की पार्टी एनसीपी, शिवसेना (उद्धव गुट) और कांग्रेस समेत 26 दल शामिल है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 01, 2023

PM Modi sharad_pawar.jpg

शरद पवार ने पीएम मोदी के साथ साझा किया मंच

Sharad Pawar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे शहर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री आज पुणे में कई विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान उन्हें लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

खबर है कि मोदी और पवार का एक मंच पर साथ आना शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है। विपक्ष ने पवार से इस समारोह में न जाने का अनुरोध किया है। इस संबंध में उद्धव ठाकरे ने उन्हें संदेश भी भेजा था। लेकिन शरद पवार ने उद्धव और ‘इंडिया’ गठबंधन की पार्टियों की मांग को खारिज कर दिया है। और वह पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल हो गए। यह भी पढ़े-जापानी गुड़िया की तरह हैं शरद पवार... नितिन गडकरी ने BJP कार्यकर्ताओं के बीच ली चुटकी

हाल ही में शरद पवार की मौजूदगी में बीजेपी के खिलाफ ‘इंडिया’ (Indian National Developmental Inclusive Alliance) गठबंधन बनाया गया था। इसमें शरद पवार की पार्टी एनसीपी, शिवसेना (उद्धव गुट) और कांग्रेस समेत 26 दल शामिल है। इसी के चलते शरद पवार से उनके सहयोगियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल न होने का अनुरोध किया था। इस संबंध में उद्धव ठाकरे ने उन्हें खासतौर पर संदेश भी भेजा था। लेकिन शरद पवार अपने फैसले पर कायम रहे। इससे पहले अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर भी शरद पवार ने कांग्रेस से अलग रुख अपनाया था। जबकि वीर सावरकर के मामले में भी एनसीपी का राह कांग्रेस से अलग थी।

शरद पवार का काफिला पुणे के मोदीबाग स्थित उनके आवास के बाहर सुबह से तैयार था। पवार पुणे के एसपी कॉलेज परिसर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समय से रवाना हुए। हालांकि अब इस पुरस्कार समारोह में शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर क्या कहेंगे, इस पर पूरे विपक्ष का ध्यान है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से एनसीपी (NCP) की आलोचना की थी। मोदी ने एनसीपी में भ्रष्टाचार की बात कही थी। उसके बाद पहली बार दोनों नेता एक मंच पर साथ आ रहे हैं। एनसीपी में बगावत का बिगुल फूंकने वाले शरद पवार के भतीजे अजित पवार भी मंच पर उपस्थित रहेंगे।