
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार
मुंबई . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने को एक साजिश करार देते हुए एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि दिल्ली के तख़्त के आगे महाराष्ट्र कभी नहीं झुकेगा . महाराष्ट्र का हर मराठा छत्रपति शिवाजी महाराज के संस्संकारों से चलता है . महाराष्ट्र को आपरेटिव बैंक में घोटाले को लेकर ईडी ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर भी मामला दर्ज किया है जिसे लेकर एनसीपी कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है . इस घटना के दुसरे दिन पत्रकार परिषद् लेकर पवार ने केंद्र कि एनसीए सरकार को ललकार लगते हुए कहा कि मुझे बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान पर भरोसा है . ईडी ने मुझ पर केस क्यों दर्ज किया है .इसकी मुझे जानकारी नहीं है .उक्त बैंक में मै कभी भी किसी पद पर नहीं रहा हूं . लेकिन फिर भी ईडी के जाँच को मै पूरा सहयोग करूंगा . स्वयं शुक्रवार को ईडी के कार्यालय में दोपहर दो बजे पेश होऊंगा .और ईडी के जांच कार्य में पूरा सहयोग करूंगा . मुझे पता है कि मै निर्दोष हूं . समय के साथ सच सामने आ जाएगा .
ईडी के जांच कार्य में पूरा सहयोग करूंगा
पवार ने कहा कि केंद्र कि एनडीए सरकार हमारी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है . पिछले कई दिनों से शुरू मेरे दौरे को जनता की ओर से मिल रहे प्रतिसाद को सत्ता पक्ष वाले हजम नहीं कर पा रहे हैं . मुझपर ईडी कि जांच लगाकर मामला दर्ज करना , उसी का एक भाग है . लेकिन महाराष्ट्र की आवाज दिल्ली के तख़्त के आगे नहीं झुकेगा .पवार यशवंत राव चव्हान सभागृह में पत्रकारों से बोल रहे थे . इस मौके पर उनके साथ विधानपरिषद में विपक्ष नेता धनञ्जय मुंडे , मुंबई अध्यक्ष नवाब मालिक सहित कई दिग्गज नेता उपस्थित थे .
Published on:
25 Sept 2019 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
