
sharad pawar ED: पवार के बचाव में उतरा यह भाजपा नेता , मची खलबली
मुंबई। महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक घोटाले में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर ईडी द्वारा मामला दर्ज किये जाने के बाद पवार के समर्थन जहा एनसीपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर रहे हैं वही भाजपा के वरिष्ठ नेता ने भी पवार का बचाव किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने कहा कि महाराष्ट्र बैंक घोटाले के कई दिग्गजों के नाम है लेकिन शरद पवार का नाम कभी नहीं आया था। अब अचानक कहाँ से आया है यह सवाल भी खडसे ने उपस्थित किया है। खडसे के इस बयान से पवार के समर्थन में उतरे लोगों को बल मिला है। खडसे ने मिडिया को दिए बयान में कहा कि विपक्ष में नेता होने के समय मैंने यह मामला सदन में उठाया था , गहराई से इस मामले का अध्ययन किया था। शुरुवात में कही भी शरद पवार का नाम उक्त बैंक के घोटाले में नहीं था। मै जवाबदारी के साथ कह सकता हूं कि पवार का नाम उक्त बैंक के किसी भी दस्तावेज में नहीं था। अब अचानक उनका नाम कहा से आया है यह मै नहीं बता सकता हूं। एकनाथ खडसे के इस बयान के बाद से राज्य में पवार के समर्थन में उतरे लाखों उनके समर्थकों को बल मिला है तो वही सत्ताधारी भाजपा को भी झटका लगा है। उल्लेखनीय है कि पवार का नाम महाराष्ट्र बैंक घोटाले में आने के बाद ईडी ने मामला दर्ज किया है। शुक्रवार को पवार दो बजे खुद जायेंगे। पवार ने कहा है कि वे इस मामले में ईडी को पूरा सहयोग करेंगे।
Published on:
25 Sept 2019 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
