31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shirdi Temple: शिरडी साईं बाबा मंदिर में दान राशि की हेराफेरी, भक्तों को दी फर्जी रसीद, केस दर्ज

Shirdi Donation Scam: कुछ दिन पहले साईंबाबा संस्थान को एक गुमनाम पत्र मिला था। जिसमें दान राशि में घोटाले की जानकारी दी गई थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 01, 2023

shirdi_saibaba_temple.jpg

शिर्डी साईंबाबा मंदिर में चौंकाने वाला मामला

Shirdi Saibaba Temple Donation: शिरडी साईं बाबा मंदिर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हर दिन हजारों साईं भक्त साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी पहुंचते हैं। दर्शन के साथ-साथ साईं की झोली में दान भी करते है। लेकिन साईंबाबा संस्थान द्वारा इस दान में गबन का मामला दर्ज कराने के बाद हड़कंप मच गया है। साईं भक्त द्वारा दिए गए दान की फर्जी रसीद देकर दानकर्ता सहित साईं बाबा संस्थान को धोखा देने वाले कर्मचारी के खिलाफ शिरडी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले साईंबाबा संस्थान को एक गुमनाम पत्र मिला था। पत्र में आरोप लगाया गया है कि दान कक्ष में कार्यरत संविदा कर्मचारी (Contract Employee) दानदाताओं को फर्जी रसीद दे रहा है। जब साईंबाबा संस्थान ने इस बारे में जांच की तो गड़बड़ी का पता चला और उक्त मामले के बारे में शिर्डी पुलिस से संपर्क किया गया। यह भी पढ़े-Maharashtra: दहल उठा शिरडी! दामाद ने पत्नी, सास और साले की धारदार हथियार से की हत्या

शिर्डी पुलिस निरीक्षक एस.पी शिरसाठ ने बताया कि साईंबाबा संस्थान में कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत दशरथ चासकर द्वारा गबन का मामला सामने आने के बाद साईंबाबा संस्थान के प्रभारी लेखा अधिकारी कैलास खराडे ने शिकायत दर्ज करायी है। जिसके बाद शिरडी पुलिस स्टेशन में चासकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच चल रही है।

वहीं, शिरडी पुलिस ने संभावना जताई है कि इस मामले में आरोपी के अलावा और भी लोग शामिल हो सकते है। इसके साथ ही पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस तरह से कितने लोगों को दान की फर्जी रसीदें दी गई हैं। साईं भक्तों का कहना है कि वे बड़ी आस्था और विश्वास के साथ ट्रस्ट को दान देते है, इसलिए दान में हेरफेर करने वाले धोखेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार नहीं किया है और मामले की छानबीन जारी है।