Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर शिवसेना विधायकों की प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू करेंगे। सुनवाई के लिए हर दिन एक विधायक को बुलाया जायेगा।
Shiv Sena MLA Disqualification Case: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के 16 विधायकों की अयोग्यता मामले पर बड़ी खबर है। इस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) इसी सप्ताह से प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले (Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde) में सुनवाई अगले गुरुवार (14 सितंबर) से शुरू होगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस सुनवाई के लिए शिवसेना के दोनों गुटों को नोटिस भेजा जा रहा है। माना जा रहा है कि शिंदे खेमे के 40 विधायकों और उद्धव ठाकरे गुट के 14 विधायकों को यह नोटिस भेजा जाएगा। सुनवाई के दौरान विधायकों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा, साथ ही उन्हें सारे सबूत भी पेश करने होंगे। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: मराठा के बाद धनगर आरक्षण की मांग ने पकड़ा जोर, मंत्री जी पर फेंकी हल्दी, कहा- अब CM की बारी
शिंदे गुट ने हाल ही में विधायकों की अयोग्यता मामले में विधानसभा स्पीकर की ओर से भेजे गए नोटिस का करीब 6 हजार पेज का लिखित जवाब दिया। कहा जा रहा है कि शिवसेना विधायकों को अयोग्यता की कार्रवाई से बचने के लिए तर्क भी देने पड़ेंगे। मामले की सुनवाई विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में होगी. नार्वेकर हर विधायक की बात प्रत्यक्ष तौर पर सुनने वाले हैं।
अपने लिखित जवाब में शिंदे गुट की ओर से खुद को असली शिवसेना बताते हुए कई सबूत सौंपे गए हैं। महाराष्ट्र के मंत्री व शिंदे की शिवसेना के नेता शंभुराज देसाई ने कहा कि बाकी सबूत प्रत्यक्ष सुनवाई के दौरान पेश करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को इस संबंध में फैसला लेने का निर्देश दिया था। महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष का नतीजा 11 मई को आया था। तब सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने सीएम शिंदे सहित 16 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला एक समय सीमा के भीतर लेने का आदेश स्पीकर को दिया था।