18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shiv sena चंदिवली में महिलाओं को आत्मनिर्भरता के लिए सिलाई मशीनें वितरित

शिवसेना ने चंदिवली में महिलाओं को आत्मनिर्भरता के लिए सिलाई मशीनें वितरित हजारों महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया  

less than 1 minute read
Google source verification
Shiv sena  चंदिवली में महिलाओं को आत्मनिर्भरता के लिए सिलाई मशीनें वितरित

Shiv sena चंदिवली में महिलाओं को आत्मनिर्भरता के लिए सिलाई मशीनें वितरित

मुंबई . महाराष्ट्र में गरीब, जरूरतमंद, आदिवासी और वंचित महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न शिवसेना संगठनों के माध्यम से कई पहल की जा रही हैं, मुंबई में बड़ी संख्या में शिवसेना के महिला सशक्तिकरण का काम शुरू हुआ है। चंदिवली विधानसभा क्षेत्र में गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए स्वरोजगार शुरू किया जा रहा है। वरिष्ठ शिवसेना पार्षद दिलीप लांडे ने चंदीवली विधानसभा क्षेत्र में गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार प्रदान किया है। पार्षद दिलीप लांडे ने विगत तीन वर्षों में संभाग की हजारों महिलाओं को सिलाई मशीन, घर घंटियाँ बाँटकर और महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने में सहायता की है। हाल ही में, नगरसेवक दिलीप लांडे ने काजूपाड़ा, सुंदरबाग, शास्त्रीनगर, गांधीनगर, यादवनगर, प्रभातनगर, अशोकनगर, वार्ड नंबर १६३ में जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित करके रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। कुर्ला काजूपाडा के प्रजापति हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में, महिला बालकल्याण अध्यक्ष हर्षला मोरे द्वारा ८५० महिलाओं को एक सिलाई मशीन वितरित की गई। इस अवसर पर पूर्व पार्षद शैला दिलीप लांडे, शिवसेना उपविभाग संघटिका मनीषा नलावडे, विधानसभा उपसमन्वयक लता कर्णे , शाखा संघटीका पार्वती शिंदे, पार्वती दारकुंडे , युवती प्रभाग अधिकारी प्रिया सूर्यवंशी सहित हजारों लाभार्थी उपस्थित थे।