
शिवसेना नेता दीपाली सय्यद का है पाकिस्तान से कनेक्शन? पूर्व PA ने किया दावा
Shiv Sena Deepali Sayed: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की समर्थक नेता और अभिनेत्री दीपाली सय्यद (Deepali Sayyad) के पाकिस्तान से कनेक्शन होने का सनसनीखेज दावा उनके पूर्व निजी सहायक (पीए) ने किया है। इतना ही नहीं उनके पीए रहे भाऊसाहेब शिंदे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मराठी अभिनेत्री सय्यद ने पाकिस्तान की नागरिकता स्वीकार कर ली है।
शिवसेना नेता दीपाली के पूर्व पीए भाऊसाहेब शिंदे ने दावा किया है कि दीपाली का पाकिस्तान में बैंक खाता है। बीजेपी के दिग्गज नेताओं को भी इसकी जानकारी हैं। लेकिन आर्थिक हितों के चलते उनका समर्थन किया जा रहा है। महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक पत्रकार वार्ता में शिंदे ने यह खुलासा किया है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में 600 तहसीलदार और 2200 नायब तहसीलदार हड़ताल पर, जानें क्या है 25 साल पुराना मामला
दाऊद की पत्नी ने की मदद
भाऊसाहेब शिंदे ने सनसनीखेज दावा करते हुए किया है कि दीपाली का बैंक अकाउंट पाकिस्तान में है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिंदे ने इस बात का कथित सबूत दिया है कि दाऊद इब्राहिम की पत्नी मेहजबिन कासकर की मदद से सोफिया सय्यद के नाम पर पाकिस्तानी नागरिकता दी गई है।
केंद्रीय मंत्रियों से है आर्थिक संबंध
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रामदास आठवले जैसे बड़े नेता दीपाली सय्यद को समर्थन देने का काम कर रहे हैं। क्योकि नितिन गडकरी और रामदास आठवले के दीपाली सय्यद से आर्थिक संबंध हैं।
शिंदे ने कहा है कि बीजेपी नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडवणीस को कई बार इस संबंध में शिकायत की और सबूत भी दिए, लेकिन इसके बावजूद भी दीपाली सय्यद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
'कार्रवाई करें नहीं तो...'
दीपाली के पूर्व पीए भाऊसाहेब शिंदे ने चेतावनी दी है कि अगर अब भी कार्रवाई नहीं की गई आने वाले समय में गृहमंत्री देवेंद्र फडवणीस को राज्य में चलने नहीं दिया जाएगा और राज्य में भाजपा कार्यालयों में तोड़फोड़ और आगजनी की जाएगी।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले मराठी फिल्म अभिनेत्री दीपाली सैय्यद शिवसेना में शामिल हुई थीं। दीपाली ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली थी। लेकिन शिवसेना में फूट पड़ने के बाद दीपाली ने सीएम एकनाथ शिंदे का साथ दिया।
Published on:
03 Apr 2023 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
