18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवी मुंबई में शिवसेना नेता को मिली धमकी

50 लाख रुपए नही देने पर फोटो वॉयरल करने की धमकी

2 min read
Google source verification
नवी मुंबई में शिवसेना  नेता  को मिली धमकी

नवी मुंबई में शिवसेना नेता को मिली धमकी

नवी मुंबई: शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख एवं विरोधी पक्ष नेता विजय चौगुले को एक पत्र के माध्यम से धमकी दी गई है कि अगर 50 लाख रुपए नही दिया तो फोटो को वॉयरल कर दिया जाएगा तथा इस फोटो को मातोश्री में पहुंचा दिया जाएगा। दरअसल सुनील चौगुले स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में एक बंद लिफाफा मिला जिसमे दो पत्र और तीन कलर फोटो है। फिलहाल चौगुले ने इस मामले की शिकायत रबाले पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक चिंचपाड़ा स्थित सुनील चौगुले स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में नारियल के झाड़ के पास एक बंद पॉकेट धनाजी गायकवाड़ को मिला जिसके ऊपर विजय चौगुले का नाम था, उन्होंने जब पॉकेट को खोलकर देखा तो उसके अंदर दो पत्र और तीन आपत्ति जनक स्थिती में रंगीन फोटो था, पत्र में लिखा गया है कि 50 लाख रुपए अगर नही दिया तो इस फोटो को वॉयरल करके बदनाम कर दिया जाएगा। आखिर यह फोटो कहां की और कैसी है जिसको लेकर चौगुले को ब्लैकमेल किया जा रहा है। हालांकि चौगुले ने इस मामले की शिकायत रबाले पुलिस स्टेशन में करने पहुंचे तो उन्होंने शिकायत के दौरान पुलिस को बताया कि उन्हें बदनाम करने की यह षड्यंत्र है और मनपा चुनाव नजदीक है ऐसे में उनकी राजनैतिक कैरियर खराब करने की यह साजिश रची गई है। फोटो के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह फोटो किसी कार्यक्रम का है, लेकिन किसी अन्य महिला के साथ फोटो को एडिट करके मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा है। शिकायत में उन्होंने यह भी कहा कि उनके और उनके परिवार की जान के साथ धोखा है। किसी ने मुझे बदनाम और मारने की सुपारी दी है। क्योंकि पत्र में पैसा नही देने पर फोटो वॉयरल करने की धमकी के साथ जान से मारने की भी धमकी दी गई है। फिलहाल रबाले पुलिस अज्ञात ब्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।