
शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर फैसला जल्द
Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) राहुल नार्वेकर के समक्ष शिवसेना विधायकों की अयोग्यता को लेकर दायर विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है। इस मामले में फैसले में देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में स्पीकर को फटकार लगाई थी। साथ ही शीर्ष कोर्ट ने स्पीकर को शिवसेना मामले की सुनवाई का पूरा शेड्यूल बताने का आदेश दिया था। इसी क्रम में अयोग्यता को लेकर सुनवाई का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना अन्य विधायकों की अयोग्यता पर सुनवाई का कार्यक्रम तय हो गया है। 13 अक्टूबर से 23 नवंबर तक शिवसेना और शिवसेना UBT की ओर से बहस होगी और 23 नवंबर के बाद अंतिम सुनवाई होगी। नवरात्रि के दौरान दस्तावेजों पर सुनवाई होगी। जबकि दिवाली बाद जिरह शुरू होगी। इसकी जानकारी उद्धव ठाकरे गुट के वकील असीम सरोदे ने भी सोशल मीडिया के जरिए दी है। यह भी पढ़े-Maharashtra: शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर इस साल फैसला आना मुश्किल! जानें आज सुनवाई में क्या हुआ
25 सितंबर को हुई सुनवाई में उद्धव गुट ने सभी याचिकाओं पर संयुक्त सुनवाई की मांग की थी। क्योंकि सभी याचिकाओं का मुद्दा एक ही है। हालांकि एकनाथ शिंदे गुट ने इसका विरोध करते हुए तर्क दिया था कि सभी याचिकाओं पर अलग-अलग साक्ष्य देने होंगे, इसलिए सुनवाई भी अलग होनी चाहिए। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सुनवाई का शेड्यूल तय किया है।
जानकारी के मुताबिक, स्पीकर राहुल नार्वेकर की ओर से सुनवाई का कार्यक्रम एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उद्धव ठाकरे की शिवसेना UBT को ईमेल द्वारा भेजा गया है। दोनों गुटों के विधायक और वकील अब स्पीकर से मिले कार्यक्रम के अनुसार अगली रणनीति तय करेंगे।
यहाँ देखें सुनवाई का पूरा शेड्यूल-
13 अक्टूबर- सभी याचिकाओं को एक किया जाए या नहीं, इस पर सुनवाई।
13 से 20 अक्टूबर के बीच विधानमंडल दोनों शिवसेना गुटों द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच करेगा।
20 अक्टूबर को यह तय होगा कि सभी याचिकाओं को सुनवाई के लिए एक किया जाए या नहीं।
कोई गुट अतिरिक्त दस्तावेज स्पीकर के समक्ष जमा करना चाहता है तो उसे 20 अक्टूबर को मौका दिया जाएगा।
दोनों गुट 27 अक्टूबर को अपना पक्ष रखेंगे।
6 नवंबर तक दोनों गुट अपने मुद्दों पर पक्ष रखेंगे। फिर दावे और प्रतिदावे किए जाएंगे।
दोनों गुटों द्वारा उठाए गए मुद्दों के अनुरूप 10 नवंबर को सुनवाई होगी।
दोनों गुटों के गवाहों की लिस्ट 20 नवंबर को पेश की जायेगी।
गवाहों से जिरह 23 नवंबर को होगी।
सभी साक्ष्यों और दलीलों की जांच के बाद अगले दो हफ्ते में अंतिम सुनवाई होगी।
Published on:
27 Sept 2023 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
