
संजय राउत और राहुल गांधी
Sanjay Raut Warn Rahul Gandhi on Veer Savarkar Issue: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान से महाराष्ट्र में राजनीति गरमा गई है। राहुल गांधी के कथित अपमानजनक टिप्पणी की बीजेपी और मनसे खूब आलोचना कर रही है। वहीं शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी राहुल के बयान से किनारा कर लिया है। उद्धव गुट के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भी नाराजगी जताई है।
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने चेतावनी दी है कि इस मुद्दे के चलते शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन से बनी ‘महाविकास अघाड़ी’ में फूट पड़ सकती है। उन्होंने कहा “वीर सावरकर के बारे में किसी भी तरह का गलत बयान या उनकी बदनामी को शिवसेना स्वीकार्य नहीं कर सकती है, पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी यह बहुत स्पष्ट और सख्ती से कहा है कि शिवसेना सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। इतना कहने के बाद हमारा विषय समाप्त हो गया है।' यह भी पढ़े-Maharashtra: ठाणे में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज, स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को बदनाम करने का आरोप
इस समय राउत ने राहुल गांधी को एक सलाह भी दी है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को देशभर में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. महाराष्ट्र में भी अधिक प्रतिक्रिया मिली। महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर यह यात्रा जारी है। लेकिन इस यात्रा में सावरकर का मुद्दा उठाने की जरूरत नहीं थी. इस मुद्दे ने न केवल शिवसेना बल्कि कांग्रेस को भी झकझोर कर रख दिया है।
संजय राउत ने दावा किया कि राहुल गांधी के बयान से कांग्रेस के कई नेताओं को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इतिहास में क्या हुआ इस पर ध्यान देने के बजाय राहुल गांधी को एक नया इतिहास बनाने पर ध्यान देना चाहिए। शिवसेना (उद्धव गुट) नेता ने स्पष्ट कहा कि इस मुद्दे को लेकर महाविकास अघाड़ी में फूट पड़ सकती है।
इस बीच उन्होंने वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने ब्ब्ज्प पर निशाना साधते ही कहा “मेरा सवाल है कि बीजेपी और अन्य पार्टियों में जो नए सावरकर भक्त बने है, वें हमारी मांग क्यों नहीं उठा रहे हैं। वीर सावरकर कभी भी बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्थक नहीं थे। लेकिन अब उन्होंने इस मुद्दे को राजनीति के लिए अपने हाथ में उठा लिया है।'
Published on:
18 Nov 2022 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
