
श्रीकांत शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला
Shrikant Shinde Recites Hanuman Chalisa: संसद में कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। मंगलवार से लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है। सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के सांसदों ने अपने मत रखे। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने विपक्ष को तीखे तेवर दिखाए और उद्धव ठाकरे पर तंज कसा। इस दौरान विपक्ष के एक सांसद के चैलेंज पर शिंदे ने संसद में हनुमान चालीसा के कुछ अंश भी पढ़े।
महाराष्ट्र की कल्याण लोकसभा सीट से सांसद श्रीकांत शिंदे ने आज चर्चा के दौरान उस समय हनुमान चालीसा के कुछ अंश पढ़े, जब उनके संबोधन के दौरान विपक्ष की किसी महिला सांसद ने उनसे यह सवाल कर दिया कि क्या उन्हें हनुमान चालीसा याद है। इसके बाद श्रीकांत ने सदन में ही हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया। हालांकि करीब 30 सेकेंड बोलने के बाद उन्हें रोक दिया गया। श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र हैं। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: KCR ने बिगाड़ा बीजेपी का सियासी गणित, 50 गांवों के सरपंच और उपसरपंच BRS में शामिल
सदन में क्या हुआ था?
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए श्रीकांत ने कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी के महाविकास आघाडी गठबंधन की पूर्ववर्ती सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पढ़ने पर पाबंदी थी। इस दौरान किसी महिला सांसद ने उनसे कहा, ‘‘क्या आपको हनुमान चालीसा याद है?’’ फिर शिंदे ने तत्काल हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हम बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर चलने वाले लोग हैं, हिंदुत्व पर चलने वाले लोग हैं।’’
‘UPA नाम पर शर्म आती थी’
उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दलों को ‘संप्रग’ (UPA) नाम से शर्म आती है, इसलिए उन्होंने अपने गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ गठबंधन कर दिया। यूपीए को अपने नाम पर शर्म आ रही थी इसलिए विपक्ष ने इसका नाम ‘इंडिया’ रख दिया। श्रीकांत शिंदे ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस के दौरान देश में भ्रष्टाचार और आतंकवाद पनपा। ‘इंडिया’ गठबंधन विपक्ष का नहीं बल्कि विनाश का गठबंधन है।
PM मोदी की जीत की हैट्रिक होगी
श्रीकांत शिंदे ने आगे कहा कि ‘‘2024 में देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी को जीत की हैट्रिक देने जा रही है।’’ इस दौरान उन्होंने ABCD सुनाते हुए मोदी सरकार की स्कीमों की जानकारी दी और कांग्रेस से जुड़े भ्रष्टाचार गिनाये।
उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
श्रीकांत शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘महाराष्ट्र में ढाई साल में ढाई दिन ‘मंत्रालय’ जाने का रिकॉर्ड हमारे मुख्यमंत्री ने बनाया था। उन्होंने कुर्सी के लिए कांग्रेस, एनसीपी के साथ गठबंधन किया और बालासाहेब के विचारों को त्याग दिया।’’
उद्धव गुट ने किया पलटवार
हालांकि शिंदे के बयान पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए लोकसभा में शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि ‘‘अभी एक सदस्य हिंदुत्व की बात कर रहे थे। हिंदू धर्म में भगोड़े नहीं होते।’’ उन्होंने कहा कि शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि ‘हिंदू वह नहीं होता जो मंदिर की घंटी बजाता हो, हिंदू वह होता है जो आतंकियों को मार गिराने की बात करे।’’
Published on:
08 Aug 2023 07:24 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
