30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: ‘… हम मूर्ख हैं क्या’, महाराष्‍ट्र बीजेपी अध्यक्ष के बयान से शिंदे गुट नाराज, विपक्ष ने ली चुटकी

Shiv Sena: महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ सहयोगी शिवसेना के साथ मिलकर बीजेपी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 लड़ेगी और कम से कम 200 सीटें जीतेगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 18, 2023

chandrashekhar_bawankule.jpg

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले

Maharashtra 2024 Election: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और शिवसेना के बीच सीटों का बंटवारा कैसे होगा? इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को अहम टिप्पणी की। बावनकुले ने बीजेपी के प्रचार प्रमुखों की बैठक में सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले का ऐलान किया। जिस पर अब शिवसेना यानी शिंदे गुट के नेता तीखी प्रतिक्रिया दे रहे है।

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ सहयोगी शिवसेना के साथ मिलकर बीजेपी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 लड़ेगी और कम से कम 200 सीटें जीतेगी। इस दौरान बावनकुले ने टिप्पणी की कि बीजेपी 240 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शेष 48 सीटें शिवसेना को देगी। यह भी पढ़े-Maharashtra: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को फंसाने का अनिक्षा का था प्लान! मुंबई पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

उनके इस बयान से राजनीतिक हलकों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। उधर, शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने बावनकुले के बयानों की आलोचना की। उन्होंने कहा, बावनकुले के बयान में दम नहीं है। पता नहीं उन्हें किसने इतना अधिकार दिया है? बावनकुले को पता होना चाहिए कि इस तरह के बयान से गठबंधन में भ्रम पैदा होता है। क्या हम मूर्ख हैं जो केवल 48 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे? सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी-शिवसेना की सीनियर लेवल की मीटिंग होगी। उस बैठक में वरिष्ठ जो भी निर्णय लें, उन्हें लेने दें। बावनकुले को यह अधिकार किसने दिया? ऐसे बयान से कार्यकर्ताओं में अशांति बढ़ती है।

चंद्रशेखर बावनकुले ने क्या कहा?

बावनकुले ने बीजेपी के कार्यक्रम में शिवसेना और बीजेपी के बीच संभावित सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी के 150 से 170 विधायक 100 फीसदी चुने जाएंगे। हम करीब 240 सीटों पर चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि एकनाथ शिंदे के गुट के पास 50 से ज्यादा विधायक नहीं हैं। कुछ ही घंटों में बावनकुले के बयान का वीडियो वायरल हो गया।

इस पर जैसे ही प्रतिक्रिया सामने आने लगी, बीजेपी ने सफाई देते हुए कहा कि बावनकुले ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए ऐसा बयान दिया है। उधर, बावनकुले ने कहा, शिवसेना के साथ अब तक किसी सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन हम चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि आधा वीडियो दिखाकर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।

विपक्ष ने साधा निशाना

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि बावनकुले का बयान सभी छोटे दलों को खत्म करने की साजिश का हिस्सा है और शिंदे शिवसेना को भी बख्शा नहीं जाएगा। जबकि महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, ''बावनकुले के पेट में जो है, वही उनकी जुबान पर आ गया'' और अब शिंदे को देखना होगा। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि यह एक संकेत है कि 'शिंदे समूह' का बीजेपी द्वारा सफाया कर दिया जाएगा।