24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवडी कोर्ट सड़क दुर्घटना में एक की और मौत

शिवडी कोर्ट सड़क दुर्घटना में एक की और मौतचालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर आंदोलनशव अभी तक नहीं लिया कब्जे में पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क मुंबई . शिवडी कोर्ट रोड पर रविवार शाम हुई दुर्घटना के मामले में कार चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर केईएम अस्पताल के बाहर पीडित परिजनों व रिश्तेदारों ने प्रर्दशन किया। उन्होंने समूचे मामले में पुलिस के खिलाफ रोष जताते हुए जमकर नारेबाजी भी की। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक ने और दम तोड़ दिया।  

less than 1 minute read
Google source verification
kem hospital

केईएम अस्पताल के बाहर पीडित परिजनों व रिश्तेदारों ने प्रर्दशन

शाहबाज इलियास बादी(26 ) रविवार शाम को अपनी पत्नी के साथ अर्टिगा कार से शिवडी से माझगाव जा रहा था | तभी झकेरिया बंदर के पास गाडी को ओवरटेक करते समय शाहबाज का गाड़ी से नियंत्रण छूट गया | इससे सड़क किनारे बसस्टॉप पर खड़े यात्रियों को कार ने अपनी चपेट में ले लिया। दर्शन पाटील(18 ) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई | जबकि कल्पेश घार्गे (25 ) की उपचार के दौरान केईएम अस्पताल में मौत हो गई | इसके साथ ही अर्टिगा चालक , उसकी पत्नी, स्वाति पाटील(40), निधि पाटील(12), गौरी नांदगावकर(40), जय नांदगावकर(13) गंभीर रूप से घायल हो गए | उन्हें उपचार के लिए केईएम अस्पताल में भर्ती किया गया है |

आरोपी इलियास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग

दुर्घटना में मृत और घायल हुए लोगो के परिवार के रिश्तेदारों ने आंदोलन करते हुए आरोपी इलियास बादी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। | आरएके किदवई मार्ग पुलिस ने इस मामले में 304 ए (लापरवाही से गाडी चलाने) का मामला दर्ज किया है | लेकिन इसके खिलाफ ३०४ बी का मामला दर्ज करने की मांग की है | जब तक यह मामला दर्ज नहीं होता, तब शव को कब्जे में नहीं लेने पर अडिग हैं। देर रात तक शव अस्पताल के मोर्चरी में ही रखा था। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है | अस्पताल में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है |