
श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला
Shraddha Walkar Murder News: मुंबई से कुछ ही दूरी पर स्थित वसई (Vasai) की रहने वाली युवती श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar Murder case) की राजधानी दिल्ली में नृशंस हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस के अनुसार, श्रद्धा की उसके 28 वर्षीय प्रेमी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) ने 18 मई को हत्या कर दी थी और शव के 35 टुकड़े कर सुनसान जगहों पर ठिकाने लगा दिए। इस मामले के तार वसई से जुड़े होने के चलते दिल्ली पुलिस की एक टीम शहर पहुंची है।
मिली जानकारी के मुताबिक, श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एक टीम ने पालघर जिले के वसई में अब तक 11 लोगों के बयान दर्ज किए। जिसमें श्रद्धा के करीबी दोस्त राहुल रॉय (Rahul Roy) और गॉडविन (Godwin) भी शामिल है। यह भी पढ़े-मुंबई में जांच टीम के हाथ लगी अहम जानकारी, हत्या के 18 दिन बाद आफताब ने मंगवाया था यह सामान
इसके अलावा एक गुडलक पैकर्स एंड मूवर्स से जुड़े गोविंद यादव से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि हत्या के 18 दिन बाद मूवर्स एंड पैकर्स फर्म के जरिए आरोपी आफताब पूनावाला ने अपने वसई (पूर्व) फ्लैट से दिल्ली के छतरपुर में अपना सामान भेजा था। आफताब ने इस फर्म से पांच जून को संपर्क किया था।
इससे पहले पुलिस ने मुंबई स्थित उस कॉल सेंटर का एक पूर्व प्रबंधक से का बयान दर्ज किया, जहां श्रद्धा काम करती थीं। जबकि श्रद्धा की एक सहेली का भी बयान दर्ज किया गया है।
दिल्ली पुलिस की टीम महाराष्ट्र पुलिस की मदद से आफताब के परिवार का पता लगाने की भी कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मीरा रोड इलाके में उस फ्लैट के मालिक का बयान दर्ज किया, जहां आफताब के परिवार के सदस्य 15 दिन पहले तक रह रहे थे। इसके अलावा उस बिल्डिंग के सचिव के भी बयान दर्ज किये गए है।
पुलिस के अनुसार, पूनावाला ने 18 मई को 27 वर्षीय श्रद्धा को कथित तौर पर गला घोंटकर मार डाला था और उसके शरीर के 35 टुकड़े करके दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखे थे। इन टुकड़ों को वह कई दिनों तक आधी रात के बाद शहर में सुनसान जगहों पर फेंकता रहा था।
Published on:
21 Nov 2022 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
