10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस ने वसई में 11 लोगों के बयान दर्ज किए, आफताब के परिवार का नहीं मिला सुराग

Shraddha Walkar Murder Case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एक टीम ने पालघर जिले के वसई में अब तक 11 लोगों के बयान दर्ज किए। जिसमें श्रद्धा के करीबी दोस्त राहुल रॉय (Rahul Roy) और गॉडविन (Godwin) भी शामिल है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 21, 2022

Aftab Poonawala

श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला

Shraddha Walkar Murder News: मुंबई से कुछ ही दूरी पर स्थित वसई (Vasai) की रहने वाली युवती श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar Murder case) की राजधानी दिल्ली में नृशंस हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस के अनुसार, श्रद्धा की उसके 28 वर्षीय प्रेमी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) ने 18 मई को हत्या कर दी थी और शव के 35 टुकड़े कर सुनसान जगहों पर ठिकाने लगा दिए। इस मामले के तार वसई से जुड़े होने के चलते दिल्ली पुलिस की एक टीम शहर पहुंची है।

मिली जानकारी के मुताबिक, श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एक टीम ने पालघर जिले के वसई में अब तक 11 लोगों के बयान दर्ज किए। जिसमें श्रद्धा के करीबी दोस्त राहुल रॉय (Rahul Roy) और गॉडविन (Godwin) भी शामिल है। यह भी पढ़े-मुंबई में जांच टीम के हाथ लगी अहम जानकारी, हत्या के 18 दिन बाद आफताब ने मंगवाया था यह सामान

इसके अलावा एक गुडलक पैकर्स एंड मूवर्स से जुड़े गोविंद यादव से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि हत्या के 18 दिन बाद मूवर्स एंड पैकर्स फर्म के जरिए आरोपी आफताब पूनावाला ने अपने वसई (पूर्व) फ्लैट से दिल्ली के छतरपुर में अपना सामान भेजा था। आफताब ने इस फर्म से पांच जून को संपर्क किया था।

इससे पहले पुलिस ने मुंबई स्थित उस कॉल सेंटर का एक पूर्व प्रबंधक से का बयान दर्ज किया, जहां श्रद्धा काम करती थीं। जबकि श्रद्धा की एक सहेली का भी बयान दर्ज किया गया है।

दिल्ली पुलिस की टीम महाराष्ट्र पुलिस की मदद से आफताब के परिवार का पता लगाने की भी कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मीरा रोड इलाके में उस फ्लैट के मालिक का बयान दर्ज किया, जहां आफताब के परिवार के सदस्य 15 दिन पहले तक रह रहे थे। इसके अलावा उस बिल्डिंग के सचिव के भी बयान दर्ज किये गए है।

पुलिस के अनुसार, पूनावाला ने 18 मई को 27 वर्षीय श्रद्धा को कथित तौर पर गला घोंटकर मार डाला था और उसके शरीर के 35 टुकड़े करके दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखे थे। इन टुकड़ों को वह कई दिनों तक आधी रात के बाद शहर में सुनसान जगहों पर फेंकता रहा था।