31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीराम कथा : दिवा पूर्व में श्रीराम कथा का आयोजन

निराश हो भरत चरण पादुका लेकर लौटे

2 min read
Google source verification
mumbai news

श्रीराम कथा : दिवा पूर्व में श्रीराम कथा का आयोजन

ठाणे. भक्तिजन जागृति अभियान की ओर से साईबाबा मंदिर गणेश नगर दिवा पूर्व में आयोजित श्रीराम कथा में कथावाचक लक्ष्मणदास महाराज ने भरत व भगवान श्रीराम के मिलाप की कथा सुनाकर भावविभोर कर दिया। महराज ने कहा कि भरत का चरित्र समुद्र की तरह अगाध है। भरत का भाइयों से अटूट प्रेम था।
भरत ननिहाल से जब अयोध्या लौटे तो इन्हें माता से अपने पिता के स्वर्गवास का समाचार मिला। शोक से व्याकुल हो गए। माता कैकेयी ने पुत्र भरत को श्रीराम वनवास की बात बताई तो उन पर जैसे दुख का पहाड़ टूट पड़ा। कैकेयी को नाना प्रकार से बुरा-भला कहकर भरत कौशल्या के पास गये और उन्हें सान्त्वना दी। भरत ने गुरु वशिष्ठ की आज्ञा से पिता का दाह संस्कार किया। सबके बार-बार आग्रह के बाद भी इन्होंने राज्य लेना अस्वीकार कर दिया और दल-बल के साथ श्री राम को मनाने के लिए चित्रकूट चल दिए। श्रृंगवेरपुर जाकर इन्होंने निषादराज को देखकर रथ का परित्याग कर दिया और श्रीराम के मित्र गुह से बड़े आदर से मिले।

दल-बल देख शंका से घिरे लक्ष्मण
भरत को दल-बल के साथ चित्रकूट में आता देखकर लक्ष्मण को इनकी नीयत पर शंका होती है। उस समय श्री राम ने उनके शंका का समाधान करते हुए कहा लक्ष्मण भरत पर सन्देह करना व्यर्थ है। भरत के समान शीलवान भाई इस संसार में मिलना दुर्लभ है। अयोध्या के राज्य की तो बात ही क्या ब्रह्मा, विष्णु और महेश का भी पद प्राप्त करके श्री भरत को मद नहीं हो सकता।
चित्रकूट में भगवान श्री राम से मिलकर पहले भरत उनसे अयोध्या लौटने का आग्रह करते हैं, किन्तु जब देखते हैं कि उनकी रुचि कुछ और है तो भगवान की चरण-पादुका लेकर अयोध्या लौट आते हैं। नन्दिग्राम में तपस्वी जीवन बिताते हुए ये श्रीराम के आगमन की चौदह वर्ष तक प्रतीक्षा करते हैं। कथा के आयोजन में गौरीशंकर पटवा, पुरोहित रमेशचंद्र शुक्ला, हरिबंश राजभर, दिनेश पटवा, महादेव सुपारी, गायत्री पटवा, रामकुमार पटवा, बबलू दुबे, डॉ. महेंद्र शुक्ला, सुशील पांडे आदि सक्रिय रहे।