27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलढाणा में एसीटी बस दुर्घटना, 23 विद्यार्थी घायल

बस में 40 विद्यार्थी यात्रा कर रहे थे टूट गया बस का स्टेअरिंग रॉड

less than 1 minute read
Google source verification
बुलढाणा में एसीटी बस दुर्घटना, 23 विद्यार्थी घायल

बुलढाणा में एसीटी बस दुर्घटना, 23 विद्यार्थी घायल


मुंबई. बुलढाणा में एसटी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई इसके चलते 23 विद्यार्थी घयल हो गए है। इन सभी को इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां इनका उपचार शुरू है। इस बस में कुल 40 विद्यार्थी सफर कर रहे थे। आए दिनों होने वाली इन दुर्घटनाओं से एसटी बस के मेंटेनेंस पर बड़ा सवाल उठाया जा रहा है।
गौरतलब है कि आए दिनों एसटी बसों का दुर्घटनाग्रस्त होना आम बनता जा रहा है। इससे कई बार लोगों को जान गंवानी पड़ती है। इन घटनाओं में एक और घटना जुड़ गई। शनिवार को एसटी की बस में 40 विद्यार्थी यात्रा कर रहे थे। तभी बुलढाणा के कोथली के पास बस कीस्टेअरिंग रॉड टूट गई। इससे बस पर से ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और दुर्घटना घट गई। इस बस में सवार 24 विद्यार्थी घायल हो गए। विद्यार्थी को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। यह एसटी बस सिचखेडनाथ से मोताल्या के लिए निकली थी। इस बस में 40 से 45 यात्री यात्रा कर रहे थे। मोताल्या के पास बस पहुंची, तभी बस का स्टेअरिंग रॉड टूट गया। इससे बस पर से चालक का नियंत्रण खो गया और बस पास के खड्डे में गिर गई। इससे 23 विद्यार्थी घायल हो गए। सवाल यह उठता है कि क्या बस का सही मेंटेनेंस नहीं किया गया था। अगर किया गया था तो रॉड टूटी कैसे?