31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्जेंट हुआ तो गर्मी की छुट्टियों में सोचेंगे… उद्धव सेना को सुप्रीम कोर्ट में लगा झटका, शिंदे को राहत

Maharashtra Politics: हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव चार महीने के भीतर कराने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद उद्धव ठाकरे गुट ने शीर्ष कोर्ट का रुख किया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 08, 2025

Shiv Sena Vs Shiv Sena

उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे (File)

Shiv Sena Supreme Court Hearing: शिवसेना के नाम और चुनाव चिह्न 'धनुष-बाण' को लेकर चल रही कानूनी जंग में उद्धव ठाकरे गुट को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सर्वोच्च अदालत ने उद्धव गुट की इस मामले पर तत्काल सुनवाई की मांग ठुकरा दी है। अदालत ने साफ कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो गर्मी की छुट्टियों के दौरान सुनवाई पर विचार किया जाएगा।

चुनाव आयोग ने इससे पहले शिवसेना के नाम और चुनाव चिह्न पर अपना फैसला एकनाथ शिंदे गुट के पक्ष में सुनाया था, जिसे उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना (यूबीटी) गुट ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग करते हुए उद्धव खेमे की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कई दलीलें दीं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट जल्द से जल्द सुनवाई के लिए सहमत नहीं हुआ।

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ के सामने कपिल सिब्बल ने दलील दी कि एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना का मूल चुनाव चिह्न (धनुष-बाण) मिला है और महाराष्ट्र में चार महीने के भीतर निकाय चुनाव कराने का निर्देश खुद सुप्रीम कोर्ट ने दिया है, ऐसे में इस मुद्दे पर तत्काल सुनवाई जरूरी है।

हालांकि, अदालत ने इस तर्क को मानने से इनकार करते हुए कहा, यह स्थानीय निकाय चुनाव हैं। यह जरूरी नहीं कि आप सिर्फ चुनाव चिह्न के आधार पर ही चुनाव लड़ें। पीठ ने यह भी टिप्पणी की कि स्थानीय निकाय चुनावों में मतदाताओं के लिए चुनाव चिह्न का उतना महत्व नहीं होता।

यह भी पढ़े-Maharashtra: बीजेपी अकेले लड़ेगी निकाय चुनाव या शिंदे सेना और अजित दादा होंगे साथ? फडणवीस ने दिया जवाब

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, आपके पास भी चुनाव चिह्न है, आप चुनाव में हिस्सा लीजिए। 2017 से नगरपालिका चुनाव नहीं हुए हैं। चुनाव को सुचारु रूप से होने दीजिए।”

हालांकि, कपिल सिब्बल ने कहा कि पार्टी का असली प्रतीक चिन्ह अब शिंदे गुट के पास है, जिससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है। इस पर अदालत ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में ज्यादातर मतदाताओं के लिए चिन्ह का बहुत महत्व नहीं होता है। यदि इस मामले में कोई अर्जेंट सुनवाई की जरुरत दिखती है, तो गर्मी की छुट्टियों के दौरान सुनवाई की जा सकती है।

गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (6 मई) को महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग को राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव की अधिसूचना चार सप्ताह के भीतर जारी करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने स्थानीय निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए समय-सीमा तय करते हुए इसे चार महीने में संपन्न करने का आदेश भी दिया है।

यह भी पढ़े-BMC Election: महाराष्ट्र में 4 महीने के अंदर स्थानीय निकाय चुनाव कराएं! सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला