25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वाति पीरामल को मिला फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान

व्यापार, विज्ञान, चिकित्सा, कला, संस्कृति में योगदान के लिए यूरोप व फ्रांस की विदेश मंत्री ने सम्मानित किया

less than 1 minute read
Google source verification
स्वाति पीरामल को मिला फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान

स्वाति पीरामल को मिला फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान

मुंबई. यूरोप और फ्रांस की विदेश मामलों की मंत्री कैथरीन कोलोना ने शुक्रवार को पीरामल ग्रुप की उपाध्यक्ष डॉ. स्वाति पीरामल को शेवेलियर डे ला लेजियन डी ऑनर (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से सम्मानित किया। फ्रांस का यह सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार डॉ. पीरामल की उत्कृष्ट उपलब्धियों और व्यापार-उद्योग, विज्ञान, चिकित्सा, कला और संस्कृति के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया। डॉ. पीरामल को 2006 में फ्रांस कादूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान शेवेलियर डी ऑर्ड्रे नेशनल डू मेरिट (नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ मेरिट) मिल चुका है।
डॉ. पीरामल भारत की अग्रणी वैज्ञानिकों और उद्योगपतियों में से हैं, जिनके नवाचारों, नई दवाओं और सार्वजनिक स्वास्थ्य में योगदान ने कई लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। उपाधि प्रदान करते हुए कैथरीन ने कहा कि डॉ पीरामल न सिर्फ अग्रणी उद्यमी हैं, बल्कि ऐसी महिला भी हैं जो समाज को वापस देने में भरोसा करती हैं। केंद्र सरकार के व्यापार सलाहकार परिषद और वैज्ञानिक सलाहकार परिषद की सदस्य रह चुकीं पद्मश्री डॉ. पीरामल फिलहाल हार्वर्ड ग्लोबल एडवायजरी काउंसिल में हैं। पीरामल फाउंडेशन की निदेशक के रूप में वे अभिनव दीर्घकालिक और स्केलेबल समाधान विकसित करने में भी शामिल हैं जो भारत की आर्थिक और सामाजिक प्रगति को और गति प्रदान करेगा।