24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pune Accident: स्विफ्ट और कंटेनर में जोरदार टक्कर, कार के परखच्चे उड़े, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

Maharashtra Accident : पुणे में भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्री और मामा की मौत हो गई है। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 24, 2025

Pune Accident News

File Photo

Maharashtra News : महाराष्ट्र के पुणे जिले (Pune Accident) के शिरूर तालुका में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। न्हावरे-शिक्रापुर राष्ट्रीय महामार्ग पर एक कंटेनर और स्विफ्ट कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

कैसे हुआ हादसा?

रविवार रात करीब आठ बजे कैलास गायकवाड़ (50) अपने परिवार के साथ स्विफ्ट कार से तलेगांव से न्हावरे की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी स्विफ्ट कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कैलास गायकवाड़ (50), उनकी बेटी गौरी गायकवाड़ (18) और रिश्तेदार (गौरी के मामा) गणेश निर्लेकर (25) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कैलास गायकवाड़ की पत्नी दुर्गा गायकवाड़ (45) गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़े-घर बुलाया, चॉकलेट का लालच दिया और फिर… 80 साल के दुकानदार ने बच्ची से की दरिंदगी

हादसे के बाद कंटेनर चालक फरार

हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। उधर, एक ही परिवार के तीन लोगों की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेजा गया है, जबकि घायल महिला का इलाज निजी अस्पताल में जारी है।

हादसे में जान गंवाने वाले शिक्षक के परिजनों को 95 लाख का मुआवजा

वहीं, महाराष्ट्र के ठाणे में राष्ट्रीय लोक अदालत ने सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले एक शिक्षक के परिजन को 95 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है। खड़कपाड़ा इलाके में 22 नवंबर 2021 को सुबह टहलने के लिए निकले सुंदरलाल मराठे को एक टेंपो ने कुचल दिया था। हादसे में मराठे की मौत हो गई। मराठे की बुजुर्ग मां सहित उनके परिजनों को चेक सौंपा जा चुका है।