1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तारक मेहता का उल्टा… फेम ये एक्ट्रेस होगी एकता कपूर की नई नागिन! पोस्ट से मिला बड़ा हिंट

Naagin 7 : एकता कपूर के शो नागिन के सातवें सीजन को लेकर पिछले काफी समय से बज बना हुआ है। खबर है कि मेकर्स नए सीजन के लिए नई नागिन की तलाश कर रहे हैं। इस बीच शो से जुड़ा बड़ा अपडेट मिला है। जिसके मुताबिक, नए सीजन के लिए लीड एक्ट्रेस मिल गई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Apr 18, 2023

taarak_mehta_ka_ooltah_chashmah_fame_anjali_aka_neha_mehta_will_join_ekta_kapoor_naagin_7_according_to_report.jpg

टीवी की क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) का शो 'नागिन' (Naagin) फैंस के बीच हमेशा से सुपरहिट रहा है। फिलहाल शो का छठां सीजन चल रहा है। जिसमें तेजस्वी प्रकाश लीड रोल में हैं। लेकिन जल्द ही छठवां सीजन ऑफ एयर होने वाला है। ऐसे में फैंस को 7वें सीजन का बेसब्री से इंतजार है। साथ ही फैंस शो की नई नागिन का नाम जानने के लिए भी उत्सुक हैं। पिछले काफी समय से एकता कपूर नए सीजन के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश में जुटी हैं। इस बीच बड़ा अपडेट मिला है।

दरअसल, नागिन के 7वें सीजन के लिए सोशल मीडिया पर अब तक कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ चुके हैं। इन सबके बीच टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अंजलि उर्फ एक्ट्रेस नेहा मेहता (Neha Mehta) का एक पोस्ट सामने आया है। एक्ट्रेस की इस पोस्ट को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि नेहा मेहता एक्ता कपूर के 'नागिन 7' में नई नागिन का रोल प्ले कर सकती हैं।

यह भी पढ़े - इलियाना डिक्रूज बनने वाली हैं मां, फोटो पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने शेयर की गुडन्यूज

बता दें कि नेहा मेहता ने अपने आधिकारिक इंस्टा स्टोरी पर एक फैन पेज की स्टोरी को रीशेयर किया है। इस स्टोरी में नेहा नागिन के अवतार में दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने व्हाइट एंड गोल्डन कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट पहना हुआ है और नेहा की आंखों को नागिन जैसा टच भी दिया गया है। स्टोरी पर लिखा है, 'नागिन 7 में नेहा मेहता।'

जैसे ही नेहा का यह पोस्ट सामने आया उसे देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वहीं अब हर कोई जानना चाहता है कि नेहा क्या सच में 'नागिन 7' का हिस्सा बन रही हैं।

गौरतलब है कि नेहा मेहता पिछले काफी सालों तक टीवी के पाॅपुलर शो तारक मेहता का उलटा चश्मा में अंजलि के रोल में दिखाई दी थीं। एक्ट्रेस ने 12 साल तक इस सीरियल में यह किरदार निभाया लेकिन लॉकडाउन से पहले एक्ट्रेस ने इस सीरियल को अलविदा कह दिया। ऐसी चर्चा है कि नेहा ने सेट पर किसी अनबन के चलते इस सीरियल को अलविदा कहा है।

यह भी पढ़े - सैफ अली खान ने शुरू की NTR 30 की शूटिंग, जूनियर एनटीआर संग सामने आई फोटो