
नागपुर में कटारिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में लगी आगा I File Photo
Thane Badlapur MIDC Fire: ठाणे के बदलापुर एमआईडीसी में रविवार दोपहर एक केमिकल कंपनी में भीषण आग लग गई। इस आग में पूरी कंपनी जलकर खाक हो गई है। हालांकि फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग बुझाने के लिए बदलापुर, अंबरनाथ एमआईडीसी, अंबरनाथ नगर पालिका, उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली और तलोजा एमआईडीसी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक, बदलापुर एमआईडीसी में गगनगिरी फार्मा केमिकल नाम की कंपनी में आग लग गई। यह कंपनी फार्मा उद्योग के लिए आवश्यक विभिन्न प्रकार के केमिकल का निर्माण का काम करती है। कंपनी में आज दोपहर करीब दो बजे अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से दो मजदूर घायल हो गये। यह भी पढ़े-मुंबई के भांडुप इलाके में ददर्नाक हादसा, मरम्मत के दौरान मकान ढहा, 2 की मौत
तेजी से फैली आग
कंपनी में ज्वलनशील पदार्थ का स्टॉक ज्यादा होने के कारण कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस भीषण आग को बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
गगनगिरी फार्मा केमिकल कंपनी बदलापुर नगर पालिका के फायर ब्रिगेड स्टेशन के बेहद करीब होने के चलते फायर ब्रिगेड कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन कंपनी में अत्यधिक ज्वलनशील केमिकल होने के कारण कुछ ही देर में आग फैल गई और पूरी कंपनी आग की लपटों में घिर गई।
अफरातफरी में कई मजदूर जख्मी
कंपनी में आग लगने के बाद सभी कर्मचारियों बाहर निकल आये। बताया जा रहा है कि जब कंपनी में आग लगी तो अफरातफरी मच गई। इस दौरान मजदूर जान बचाकर भागने लगे। प्रशासन ने बताया कि भागने के दौरान तीन मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं। जबकि आग की चपेट में दो कर्मचारी आ गए, जिसमें से एक कर्मचारी ज्यादा झुलस गया है। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, कंपनी में अब कूलिंग का काम चल रहा है।
Published on:
12 Feb 2023 06:12 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
