
बेडेकर कॉलेज में NCC छात्रों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल
Joshi Bedekar College NCC Student: मुंबई के करीब ठाणे शहर (Thane) के जोशी बेडेकर कॉलेज (Joshi Bedekar College) से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय कैडेट कोर यानी एनसीसी (NCC) कैडेटों की बेरहमी से पिटाई की गई है। ट्रेनिंग के नाम पर छात्रों को बारिश में उल्टा करके बुरी तरह पीटा गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद एनसीसी कैडेट को पीटने वाले सीनियर छात्र को सस्पेंड कर दिया गया है। यह मामला आज महाराष्ट्र विधानसभा में भी उठा, जिसके बाद राज्य सरकार ने सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान एनसीसी कैडेटों (NCC Cadets) को पीटे जाने का मुद्दा उठाया। इसके बाद स्पीकर राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) ने सरकार को इस मुद्दे पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। तब डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने सदन को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) ने मामले में एंटी रैगिंग कानून (Anti-Ragging Law) के तहत कार्रवाई की मांग की। यह भी पढ़े-‘मेरे चारों तरफ बम लगा है', पुणे एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप!
वहीँ, जोशी बेडेकर कॉलेज की प्रिंसिपल का कहना है, "वीडियो में छात्रों को पीटते हुए दिख रहा व्यक्ति शिक्षक नहीं है। हम इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिन छात्रों को इसका सामना करना पड़ा है, उन्हें डरने की जरुरत नहीं है।"
वीडियो वायरल होने पर आरोपी सस्पेंड
बता दें कि जोशी बेडेकर कॉलेज में बारिश के दिन के एक शारीरिक प्रशिक्षण सत्र का यह वीडियो साथी छात्र द्वारा रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस और कॉलेज प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लिया है और कार्रवाई के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
दरअसल बेडेकर कॉलेज दो अन्य सहयोगी संस्थानों- बंदोडकर कॉलेज और वीपीएम पॉलिटेक्निक के साथ मिलकर एनसीसी इकाई का संचालन करता है। आरोपी छात्र बंदोडकर कॉलेज का है, जिसे सस्पेंड कर दिया गया है।
प्रिंसिपल के खिलाफ एक्शन की मांग
इस बीच, यूनिवर्सिटी के एक सीनेट सदस्य ने कहा, इस यूनिट के एनसीसी प्रशिक्षक का हाल ही में तबादला हुआ था। शिक्षक के नहीं होने पर सीनियर कैडेट ट्रेनिंग दे रहे थे और उन्होंने ही पिटाई की है।
वहीँ, मुंबई यूनिवर्सिटी के कुछ सीनेट सदस्यों ने इस बीच कुलपति से संपर्क किया और प्रशिक्षक को दूसरे कॉलेज में ट्रांसफर किए जाने के बाद छात्रों को एनसीसी ट्रेनिंग की अनुमति देने के लिए कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।
Published on:
04 Aug 2023 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
