30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठाणे: भाइयों ने बहन के लिव-इन पार्टनर की हत्या की, उल्हास नदी में फेंका शव

Thane Kalyan News: मामला तब सामने आया जब मृतक युवक घर नहीं लौटा और उसने परिवार के फोन कॉल का भी जवाब नहीं दिया। तब उसके पिता ने कल्याण के खडकपाडा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 06, 2023

Thane police crime

पेट्रोलिंग करते पुलिसकर्मी (File Photo)

Thane Crime News: मुंबई के करीब कल्याण शहर में बहन के 25 वर्षीय लिव-इन पार्टनर के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लड़की के भाइयों ने हत्या के बाद पीड़ित लड़के का शव उल्हास नदी में फेंक दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वारदात का खुलासा होने के बाद पुलिस ने खडकपाडा (Khadakapada) से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने कहा कि वह शादीशुदा था, लेकिन उसके लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़वाँ बच्चे है। यह भी पढ़े-Ponzi Scheme: 33 निवेशकों को लगा 9 करोड़ का चूना, ठग ने शानदार रिटर्न की दी थी गारंटी!

रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक शख्स की पहचान 25 वर्षीय शहबाज शेख (Shehbaz Sheikh) के रूप में हुई है। वह कल्याण के पास टिटवाला इलाके में रहता था। बताया जा रहा है कि शहबाज जिस लड़की के साथ लिव-इन में रहता था, उससे उसका अक्सर झगड़ा होता रहता था। वहीँ, महिला के भाई भी इस रिश्ते से नाखुश थे।

इस बीच एक दिन शहबाज अचानक गायब हो गया। इसके बाद उसके परिवार ने खडकपाडा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने लिव-इन पार्टनर में रह रही महिला के तीन भाइयों को हिरासत में लिया। तीनों आरोपियों की पहचान इसरार शेख (Israr Sheikh), शोएब शेख (Shoheb Sheikh) और हेमंत बिछवाड़े (Hemant Bichwade) के तौर पर हुई हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने शहबाज की हत्या की बात कबूल कर ली।

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी शहबाज द्वारा उनकी बहन को परेशान करने से खफा थे। इसलिए महिला के दो सगे भाईयों और एक मुंहबोले भाई ने शहबाज शेख का अपहरण किया। उसे एक रिक्शे में बिठाकर सुनसान जगह पर ले गए और उसके सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। इस हमले में शहबाज की मौके पर ही मौत हो गई।

मामला शुक्रवार देर रात तब सामने आया जब शहबाज घर नहीं लौटा और उसने परिवार के फोन कॉल का भी जवाब नहीं दिया। तब उसके पिता ने कल्याण के खडकपाडा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि आरोपियों ने शहबाज की हत्या करने के बाद उसके शव को रायता पुल (Rayta Bridge) से उल्हास नदी (Ulhas River) में फेंक दिया। शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है और पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग