7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Thane: ‘ऑपरेशन गोल्ड रश’ के तहत भिवंडी में बड़ी तस्करी का भंडाफोड़, 10 करोड़ रुपये के 120 सोने के बिस्कुट जब्त

Gold smuggling in Thane: सोमवार को ठाणे जिले के भिवंडी में जांच के दौरान लगभग 19.93 किलोग्राम वजन और 10.18 करोड़ रुपये के विदेशी सोने के 120 बिस्कुट बरामद किए गए। आगे की जांच जारी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 21, 2022

mumbai_gold_smuggling_.jpg

मुंबई में सोने की तस्करी की कोशिशें नाकाम

Gold Smuggling Busted in Bhiwandi in Thane: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोने की एक बड़ी तस्करी को नाकाम कर दिया है। दरअसल यह कार्रवाई डीआरआई के उस मिशन का हिस्सा है, जिसमें तकरीबन 65.46 किलोग्राम वजन और तकरीबन 33.40 करोड़ रुपये मूल्य की 394 विदेशी सोने की छड़ें जब्त की गई। यह सोने की तस्करी पड़ोस के पूर्वोत्तर देशों से की जा रही थी।

डीआरआई को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक सिंडिकेट सक्रिय रूप से मिजोरम से विदेशी मूल के सोने की तस्करी की योजना बना रहा है जिसके लिए वो लोकल कूरियर कंसाइनमेंट और लॉजिस्टिक कंपनी का सहारा लेगा। इस गैर-कानूनी खेप को पकड़ने के लिए डीआरआई ने "ऑप गोल्ड रश" शुरू किया और मुंबई जाने वाली विशेष खेप को पकड़ा। यह भी पढ़े-Pune News: हिंदू राष्ट्र सेना के सदस्य की पुलिस कस्टडी में हत्या की कोशिश, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 6 गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को ठाणे जिले के भिवंडी में जांच के दौरान लगभग 19.93 किलोग्राम वजन और 10.18 करोड़ रुपये के विदेशी सोने के 120 बिस्कुट बरामद किए गए। अधिकारीयों ने बताया कि इस खेप को निजी सामान बताकर मुंबई भेजा गया था।

आगे के विश्लेषण और जांच से पता चला कि ऐसे दो और कंसाइनमेंट मुंबई जा रहे हैं जिन्हें एक ही कंसाइनर द्वारा एक ही जगह से एक ही इंसान को भेजा गया है। और इसे उसी लॉजिस्टिक्स कंपनी के माध्यम से भेजा जा रहा था। फिर जांच अधिकारीयों ने इन कंसाइनमेंट के स्थान का पता लगाया।

दूसरी खेप बिहार में स्थित थी और उसे वहीं पकड़ा गया। संबंधित लॉजिस्टिक्स कंपनी के गोदाम की जांच करने पर 172 विदेशी मूल की सोने की छड़ें बरामद हुईं, जिनका वजन लगभग 28.57 किलोग्राम था और जिनकी कीमत लगभग 14.50 करोड़ रुपये थी। इसी तरह, तीसरी खेप को उस लॉजिस्टिक्स कंपनी के दिल्ली हब में पकड़ा गया और जांच की गई, जिसके नतीजतन लगभग 16.96 किलोग्राम वजन और लगभग 8.69 करोड़ रुपये मूल्य की 102 सोने की छड़ें बरामद हुईं।

कई शहरों में हुए ऑपरेशनों में कुल 394 विदेशी मूल की सोने की छड़ें बरामद और जब्त की गई हैं जिनका वजन लगभग 65.46 किलोग्राम है और जिनकी कीमत लगभग 33.40 करोड़ रुपये है। फ़िलहाल मामले की आगे की जांच चल रही है।