
Love couple
Thane Kalyan News: मुंबई से सटे ठाणे जिले में लव ट्राएंगल एक शख्स की मौत की वजह बना है। कथित तौर पर प्रेमिका द्वारा दूसरे शख्स के लिए छोड़ने से नाराज व्यक्ति ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। शनिवार रात में आरोपी ने कल्याण (Kalyan) में महिला के नए प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी ललित उज्जैनकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) भाग गया है। जबकि कोलसेवाडी पुलिस (Kolsewadi) ने उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल दो अन्य आरोपी भी फरार चल रहे हैं। यह भी पढ़े-मुंबई में 15 वर्षीय लड़के ने 5 साल की बच्ची का किया अपहरण, मनपा स्कूल में किया रेप
मृतक आदित्य कल्याण के गोवंडी (Govandi) इलाके का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि ठाणे के दिवा इलाके की रहने वाली प्रेमिका किरण सोनवणे पहले ललित से प्यार करती थी, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों में ब्रेकअप हो गया। इसके बाद किरण आदित्य के प्यार में पड़ गई।
हत्या के दिन किरण अपने पिल्ले को वापस लाने के लिए ललित के घर गई थी जिसे वह पहले उसके पास छोड़ गई थी। इस दौरान आदित्य भी साथ था। हालांकि, इस दौरान ललित ने अपने तीन दोस्तों को भी बुला लिया। और जब किरण और आदित्य वहां पहुंचे तो उनके बीच लड़ाई शुरू हो गई। देखते ही देखते उनमें मारपीट शुरू हो गई और ललित और उसके दोस्तों ने आदित्य को चाकू मार दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को कब्जे में ले लिया। आरोपी को पकड़ने के लिए चार अलग-अलग टीमें गठित की गईं है। एक आरोपी को पकड़ लिया गया है, वहीं बाकी तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें मध्य प्रदेश के नेपानगर (Nepa Nagar) गई हैं।
Published on:
09 Jan 2023 07:23 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
