
DNA test
Thane Kasarvadavali News: मुंबई से सटे ठाणे जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ठाणे शहर (Thane City) में पुलिस ने एक 12 वर्षीय लड़के के यौन उत्पीड़न (Sexually Assault) के आरोप में उसके रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में छानबीन जारी है।
कसारवडवली पुलिस थाने (Kasarwadavali Police) के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने नाबालिग पीड़ित के टीचर ने उसके माता-पिता को फोन किया और उन्हें सूचित किया कि लड़के के व्यवहार में बदलाव आया है। टीचर ने बताया कि छात्र अन्य बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करता है और मामूली सी बातों पर अक्सर चिढ़ जाता है। यह भी पढ़े-मुंबई में शर्मनाक वारदात: 12 साल की लड़की से रिश्तेदार करना चाहता था निकाह, नहीं मानी तो किया रेप
अधिकारी ने कहा कि माता-पिता बाद में छठवीं कक्षा में पढने वाले बेटे को एक काउंसलर के पास ले गए, जिसके बाद यह बात पता चली। लड़के ने बताया कि रिश्तेदार उसके साथ गंदी हरकत करता है। आरोपी रिश्तेदार और पीड़ित बच्चे का परिवार पड़ोस में रहता था। कथित तौर पर उसने सितंबर 2021 में लड़के का यौन उत्पीड़न किया।
उन्होंने कहा कि माता-पिता ने मंगलवार को इस संबंध में पुलिस शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) के संबंधित प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा।
Published on:
10 Feb 2023 03:20 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
