
हनुमान जन्मोत्सव
पालघर. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में हनुमान जयंती के अवसर पर शुक्रवार को बोईसर में शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में दर्जनों झांकिया भी निकाली गई। भगवान हनुमान की विशाल प्रतिमा के आगे-आगे रथ पर भजन कीर्तन करते हजारों श्रद्धालु श्रीराम का नारा लगाते शोभा यात्रा में शामिल हुए।
हनुमानजी की पूजा पाठ के बाद शोभा यात्रा टीमा से निकली जिसका टैप्स स्थित हनुमान मंदिर में समापन हुआ। शोभा यात्रा में घंटों जय श्री राम का नारा गूंजता रहा। शोभायात्रा में एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम के उदघोष के साथ भगवा ध्वज लहरा रहे थे।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विहिप के महाराष्ट्र गोवा प्रभारी मंत्री शंकर गायकर, हिन्दू धर्मगुरुओं में
राजराजेश्वरी दिगंबर स्वामी डॉ. परमहंस गिरी महाराज, ईस्कॉन के धर्मावलंबी, सिद्ध पीठ मान मंदिर के गुरुजी,
दहानू के नगराध्यक्ष भरत राजपूत, पालघर कृषि सभापति अशोक वड़े, पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र पप्पू संखे,
उत्तर क्षेत्रीय संस्था के प्रमुख अरविंद सिंह क्षत्रिय, अखंड राजपूताना संघ पालघर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह,
उत्तर भारत सेवा समिति के महासचिव अधिवक्ता शोभनाथ त्रिपाठी, बजरंग दल जिला संयोजक चंदन सिंह,
विहिप नेता मुकेश दुबे आदि मौजूद रहे।
Published on:
20 Apr 2019 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
