
राज्य सरकार ने केंद्र से सीएपीएफ की 20 टुकड़ी की मांग,
मुम्बई। कोरोना को काबू करने के लिए राज्य सरकार ने अब सीएपीएफ की 20 टुकड़ी केंद्र सरकार से मांग की है । राज्य में कोरोना के अतिप्रभावित क्षेत्रो में इसे तैनात किया जाएगा। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य पुलिस में कोरोना के संक्रमण फैलाने की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। ऐसे में उन्हें भी राहत देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार से यह मांग की गई है। रमजान के महीने और ईद में कई ठिकानों पर स्थिति को काबू करने के लिये केंद्र सरकार के अतिरिक्त पुलोस बल की आवश्यकता है । केंद्र सरकार से हमने सीएपीएफ की 200 टुकड़ी अर्थात 2000 पुलिस बल की मांग की है।
देशमुख ने इस संदर्भ में ट्वीट कर कहा कि राज्य में पिछले 52 दिनों से पुलिस बल लगातार तैनात हैं । सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द है। अब उनमें भी कोरोना का प्रसार हो रहा है । ऐसे में उन्हें कोरेण्टाइन होने और कोरोना से बचाने के लिए यह जरूरी है ।
बतादें राज्य में कई ठिकानों पर भीड़ नियंत्रित कराने के लिए राज्य पुलिस कम पड़ रही थी । पिछले एक महीने में राज्यभर में एक हजार से अधिक पुलिस कोरोना से प्रभावित हुए है अब तक 7 पुलिस वालों की मौत हो गई है।
मुम्बई में लगभग 40 हजार और राज्य में लगभग 1.8 हजार पुलिस ड्यूटी पर तैनात हैं ।
मुम्बई में धारावी, दादर, वडाला, अंधेरी , कुर्ला, आदि ठिकानों को रेड जोन में रखा गया है । राज्य के 16 जिले रेड जोन में हैं।
वकील आशीष गिरी ने इस संदर्भ में पहले ही पीएम और मुख्यमंत्री लिखकर मुम्बई , पुणे के रेड इलाकों में सीएपीएफ तैनात करने की मांग की थी। उनकी मांग पर सकारात्मक प्रतिसाद भी मिला।
गिरी ने बताया कि यह से संख्या मुम्बई के लिए पूर्णतः पर्याप्त नही है । गृह मंत्री को और सीआरपीएफ की मांग करनी चाहिए ।
Updated on:
13 May 2020 05:38 pm
Published on:
13 May 2020 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
