10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइबर ठगों ने उड़ाए थे स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस के 147 करोड़ रुपए,59 करोड़ वापस ले आई पुलिस

मामले की जांच जारी है...

less than 1 minute read
Google source verification
cyber crime file photo

cyber crime file photo

(पत्रिका ब्यूरो,मुंबई): मुंबई से साइबर क्राइम को लेकर एक बेहद चौंका देने वाली खबर है। मुंबई स्थित स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस की नरीमन प्वॉइंट शाखा में साइबर क्राइम को अंजाम दिया गया, जिसमें नया मोड़ आया है। मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू विंग का कहना है कि साइबर चोरों ने 2 अक्टूबर को कुल 147 करोड़ रुपए उड़ाए थे, जिसमें से 30 करोड़ रुपए को छोड़कर बाकी 117 करोड़ रुपए का पता लगा लिया गया है। ईओडब्ल्यू 59 करोड़ रुपए वापस लाने में सफल भी हो चुका है और शेष 58 करोड़ लाने के लिए पुलिस साइबर स्पेस को खंगालने में जुटी है।

वापस आया चोरी की रकम का एक हिस्सा

मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू के डीसीपी राजीव जैन का कहना है कि इतनी बड़ी रकम भारत के बाहर चार विभिन्न देशों में इंटरनेट के जरिए ट्रांसफर हुई। पुलिस की साइबर सेल टीम ने इसका पता लगाने के लिए अपने विशेषज्ञों की मदद ली। सभी सूत्रों की तलाश कर उनसे जानकारी जुटाई गई। घटना को अंजाम देने वाले ने चतुराई से रुपए निकाल लिए थे, लेकिन टीम ने इनका स्रोत ढूंढ निकाला और ठगी की रकम का एक हिस्सा वापस ले आए हैं।


बाकी रकम को वापस लाने की कोशिश

बाकी रकम को वापस लाने की कोशिश की जा रही है। वहीं अब तक ट्रेस नहीं हुए 30 करोड़ रुपओ की पड़ताल साइबर सेल कर रही है। सूत्रों की मानें तो स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस से इतनी बड़ी संख्या में गए रुपयों में जनता के रुपयों से कोई लेना-देना नहीं है। यह रुपया बैंक के फंड से गया है। इसके लिए जनता को चिंतित होने की जरूरत नहीं है।