16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शपथ ग्रहण पर सर्वत्र उत्सव व उमंग

टीवी पर लगी रही टकटकी, कोई मोबाइल में देखता रहा लाइव, हुई आतिशबाजी

2 min read
Google source verification
शपथ ग्रहण पर सर्वत्र उत्सव व उमंग

शपथ ग्रहण पर सर्वत्र उत्सव व उमंग

मुंबई. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का उत्सव गुरुवार को मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों में मनाया गया। उत्सव का आरंभ भले भाजपा-शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने किया, पर इसमें बड़ी संख्या में आम जनता शामिल हुईं। लोगों ने अपनी सरकार बनने की बधाइयां बांटी। केसरिया और भगवा ध्वज हवा में खूब लहराए, मोदी-मोदी के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे से आकाश भी गुंजायमान होता रहा। यह सिलसिला पूरे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान होता रहा।
केंद्र में दुबारा सत्ता में पहुंची नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए टीम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को मुंबई में भाजपा और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जश्नपूर्वक मनाया। देश भर में इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए जश्न में डूबी भाजपा और एनडीए के सहयोगी घटक दलों के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था। मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही मुंबई के तमाम जगहों पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी, गाजे बाजे के साथ खुशी प्रकट की गई। शहर के क्षेत्रों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों की ओर से बड़े-बड़े टीवी स्क्रीन लगाए गए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी टीम दिल्ली में शपथ ले रही थी, इधर लोग इस ऐतिहासिक क्षण को देख रहे थे। लोकसभा चुनाव के बाद पूर्ण बहुमत में आई भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए के कार्यकर्ता पहले ही उत्साहित थे। 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम के साथ ही वे ऊर्जा से लबालब हो चुके थे। बड़ी बेसब्री से प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण के इस कार्यक्रम के तारीख का इन्तजार कर रहे थे। ऐसा पहली बार हुआ है जब भाजपा की सरकार लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ आई है। भाजपा के नेता राष्ट्रपति भवन के रायसीना हिल्स में शपथ विधि कार्यक्रम में शामिल होने पहले से पहुंचे हुए हैं। जो जाने से रह गए हैं उनके उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। लगतार मोदी मोदी के नारे के साथ कार्यकर्ता जमा रहे। भाजपा के प्रदेश कार्यालय से लेकर कालबा देवी, मुम्बादेवी, वडाला, दादर, सायं कोलीवाड़ा, माटुंगा, घाटकोपर, विले पार्ले, अंधेरी, गोरेगांव, मलाड, मुलुंड आदि क्षेत्रों में टीवी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम देखा गया। शिवसेना के नेताओं ने भी बांद्रा, दादर आदि क्षेत्रों पर जनता के लिए शपथ ग्रहण समारोह देखने का प्रबंध किया।