
TMC दिवा डंपिंग ग्राउंड बंद करने पर खर्च होंगे 218.50 करोड़
ठाणे. ठाणे महानगर पालिका (TMC) ने दिवा के अवैध डंपिंग ग्राउंड को पारंपरिक पद्धति से बंद करने का फैसला किया है। पिछली महासभा में गलत प्रस्ताव लाए जाने से मनपा के घनकचरा विभाग के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों ने घेरा था। उसके बाद प्रस्ताव को फिर से बदल दिया गया है। प्रस्ताव में फेरबदल करने के बाद उसे फिर से मंजूरी के लिए महासभा में लाया गया है। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मनपा को इसे लेकर फटकार लगा चुका है। इसके बाद मनपा की नींद टूटी है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मनपा को इस डंपिंग ग्राउंड को बंद करने के लिए नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही नोटिस के माध्यम से बोर्ड ने उक्त डंपिंग ग्राउंड को बंद न किए जाने पर 50 लाख रुपए दंड के साथ प्रतिदिन रखरखाव के लिए पांच लाख रुपए भरने की चेतावनी दी है। इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए मनपा ने दिवा डंपिंग ग्राउंड बंद करने के लिए 218.50 करोड़ लागत का प्रस्ताव पेश किया है। दिवा डंपिंग ग्राउंड को बंद कर वहां एक खेल का मैदान या पार्क विकसित करने का मन बना रही है।
---------------------------------------------------------
नकदी सहित बाइक की चोरी
भिवंडी . कारिवली गांव स्थित श्री भगवती किराना स्टोर्स के गल्ले से जहां अज्ञात चोर 36 हजार 750 रुपए नकदी लेकर फरार हो गया वहीं कामतघर स्थित भाग्यनगर से भी अज्ञात चोर ने एक पावरलूम मजदूर की मोटर साइकिल उड़ा दी। मदन देवासी अपने रिश्तेदार की दुकान के पिछले हिस्से की साफ-सफाई कर रहे थे। इतने में किसी अज्ञात चोर ने गल्ले में रखे पैसे पर हाथ साफ कर दिया। प्रमोद रमेश कारपुरी नामक पावरलूम मजदूर अपने ने मामा दत्तू सायना डिकोंडा की मोटर साइकिल भाग्यनगर स्थित अपने घर के सामने खड़ा किया था जिसे अज्ञात चोर ने अंधेरे का लाभ उठाते हुए पार कर दिया।
-----------------------------------------------------
दो गुटों के बीच मारपीट में चार घायल, 3 गिरफ्तारदुकान लगाने को लेकर विवाद
चार आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
भिवंडी . गायत्रीनगर चौक, बाबा होटल के पास दो गुटों में जम कर हुई मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें उपचार के लिए इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्ष के कुल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर शाकिर सिद्दीकी, सलाहुद्दीन सिद्दीकी और इस्लाहुद्दीन सिद्दीकी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 16 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में दिया है। इस मामले के यासिर सिद्दीकी, अजहर सिद्दीकी, नूर अहमद और उमेर सिद्दीकी नामक चार आरोपी फरार बताए जाते हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फातिमानगर निवासी इस्लाहुद्दीन सिद्दीकी (21) और न्यू आजादनगर निवासी शाकिर सिद्दीकी (28) दोनों शहर के आसपास लगने वाली साप्ताहिक बाजारों में पुराना कपड़ा बेचने का धंधा करते हैं। इनमें सोनाले स्थित साप्ताहिक बाजार में बैठने की जगह को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद को खत्म करने के लिए दोनों गुटों में समझौता कराने के लिए बाबा होटल के पास बैठक आयोजित बुलाई गई थी। इस बैठक में अचानक विवाद हो गया और दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे को लात घूसों व लोहे के रॉड से मार-पीट करने लगे, जिसमें चार लोग घायल हो गए।
Published on:
16 Dec 2019 11:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
