17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंबेडकर सर्किट की नि:शुल्क यात्रा कर सकते हैं सैलानी,

पंजीकरण सभी के लिए खुला

less than 1 minute read
Google source verification
आंबेडकर सर्किट की नि:शुल्क यात्रा कर सकते हैं सैलानी,

आंबेडकर सर्किट की नि:शुल्क यात्रा कर सकते हैं सैलानी,

मुंबई. भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए महाराष्ट्र पर्यटन (Maharashtra Tourism) निदेशालय ने आंबेडकर सर्किट शुरू किया है। सैलानी शनिवार व रविवार के अलावा 7 व 8 दिसंबर को नि:शुल्क यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए पंजीकरण कराना जरूरी है। राज्य के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने बताया कि यह मुफ्त टूर सबके लिए खुला है।

शिवाजी पार्क से शुरुआत
मुंबई सर्किट में चैत्यभूमि, राजगृह, बाबासाहेब आंबोडकर भवन, बीआइटी चॉल और सिद्धार्थ कॉलेज शामिल है। पर्यटकों को शिवाजी पार्क स्थित गणेश मंदिर से सुबह नौ बजे चैत्यभूमि और फिर राजगृह ले जाया जाएगा। इसकेक बाद बीआइटी चॉल नंबर एक के कमरा नंबर 50/51 को देख सकेंगे। दौरे का समापन सिद्धार्थ कॉलेज, फोर्ट में होगा। पर्यटकों को वापस शिवाजी पार्क, गणेश मंदिर के पास छोड़ा जाएगा।

रोजाना चार बसें
लोढ़ा ने बताया कि पर्यटकों को मुंबई (Mumbai) सर्किट घुमाने के लिए रोजाना चार बसें चलाई जाएंगी। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर इन बसों में सीट मिलेगी। मुफ्त भ्रमण का लाभ उठाने के लिए पर्यटक ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अधिकाधिक लोग बाबासाहेब के जीवन से जुड़े स्थलों के बारे में जानें।