20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवी मुंबई में ट्रिपल मर्डर,दूकान में ही हत्या को दिया अंजाम

नवी मुंबई में ट्रिपल मर्डर,दूकान में ही हत्या को दिया अंजाम

less than 1 minute read
Google source verification
navi mumbai

नवी मुंबई में ट्रिपल मर्डर,दूकान में ही हत्या को दिया अंजाम

आर्थिक व्यवहार में हत्या किए जाने की संभावना

नागमणि पांडेय

मुंबई | नवी मुंबई के तुर्भे एमआईडीसी में स्थित इंदिरा नगर के रिकोंडा में भंगार के दुकान में सो रहे तीन लोगो की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है | शनिवार सुबह तुर्भे एमआईडीसी पुलिस को हत्या किए जाने की जानकारी मिलने के पास घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है | तीनो को किसी धारधार हथियार से हत्या किए जाने का अनुमान लगाया गया है | तीनो का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए वाशी मनपा अस्पताल में भेज दिया गया है | संभावना जताई जा रही है की भंगार के व्यवसाय में किसी आर्थिक व्यव्हार को लेकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है | तीनो भंगार व्यवसाय से जुड़े बताए जा रहे है |हत्या किए गए लोगो में इरशाद (20 ) ,नौशाद (14 )और राजेश (28 ) है | फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही अंजाम तक पहुंच सकती है | वंही इस ट्रिपल हत्या से परिसर में सनसनी फैला दिया है |हत्या की जानकारी होने के बाद डीसीपी सहित वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद है | इसके साथ ही डॉग स्कॉड और फोरेंसिक टीम भी मौजूद है |