
प्रतीकात्मक तस्वीर
Raigad Kashid Beach: नए साल और सर्दियों के दिनों में राज्य के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों द्वारा टूर का आयोजन किया जाता है। इसी तरह सोमवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद जिले से स्कूली छात्रों व शिक्षकों का समूह रायगढ़ जिले आया था। लेकिन लापरवाही से हादसा हो गया और दो छात्रों की जान चली गई। सभी कन्नड तालुका के साने गुरुजी विद्यालय के छात्र थे।
रायगढ़ जिले (Raigad) के मुरुद तालुका (Murud) के काशीद समुद्र तट (Kashid Beach) पर दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई, जबकि चार अन्य छात्रों को बचा लिया गया। मृतक छात्रों की पहचान प्रणव कदम (16) और रोहन बेदवाल (16) के तौर पर हुई है. दोनों शव बरामद कर लिए गए हैं। यह भी पढ़े-मुंबई एयरपोर्ट पर 28.10 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ यात्री गिरफ्तार, हनीट्रैप गिरोह के शामिल होने की आशंका
जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के एक स्कूल से छात्रों, शिक्षकों सहित 80 लोगों का एक ग्रुप काशीद समुद्र तट पर पिकनिक मनाने आया था। इस बीच कुछ छात्र समुद्र में उतर गए और यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई। हालांकि समुद्र में डूब रहे कृष्णा पाटिल, तुषार वाघ, मोहन महाजन और सायली पाटिल को बचा लिया गया।
बताया जा रहा है कि कुछ उत्साहित छात्र समुद्र तट पर घूमते घूमते पानी में उतर गए। उनमें से कुछ को पानी का अंदाजा नहीं लगा और वह गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने लगे। जिससे वहां चीख-पुकार मच गई। जिसे सुन स्थानीय बचाव दल दौड़ा और चार छात्रों को बचा लिया। इस हादसे से तट पर हड़कंप मच गया।
Published on:
10 Jan 2023 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
