
MLA का सामान चलती ट्रेन में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई . विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने मुंबई आ रहे राज्य के दो विधायकों के सामान और नकदी कल्याण रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेनों से चोरी कर फरार आरोपी को भायखला जीआरपी के एसटीएफ ने कल्याण जीआरपी की मदद से गिरफ्तार कर लिया है | गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कल्याण और सीएसटीएम जीआरपी में मामले दर्ज है | इसके के पास से चोरी के सामान जब्त किया है
भायखला एसटीएफ ने कल्याण जीआरपी की मदद से आरोपी अहमद हबीबअली सैय्यद (28 ) को गिरफ्तार कर लिया है | जानकारी अनुसार सोमवार को कांग्रेस विधायक राहुल बोंद्रे बुलढाणा में मल्कापुर से विदर्भ एक्सप्रेस से जबकि शिवसेना विधायक संजय रायमुलकर जालना से देवगिरि एक्सप्रेस से मुंबई विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए आ रहे थे | कल्याण और ठाणे रेलवे स्टेशनों के बीच दोनों घटनाो को अंजाम दिया गया | राहुल बोंद्रे के अनुसार विदर्भ एक्सप्रेस कल्याण में प्लेटफार्म संख्या 5 पर रुकी थी तभी लाल रंग का शर्ट पहना हुआ अज्ञात युवक विधायकों के लिए आरक्षित एसी डिब्बे में घुसा और उनकी पत्नी का पर्स तथा एक फाइल उठाकर भाग गया | बोंद्रे ने चोर का पीछा किया लेकिन वह चलती ट्रेन से कूदकर भाग गया | विधायक की पत्नी के पर्स में 51,000 रुपये नकद और एक एटीएम कार्ड था | वहीं शिवसेना विधायक रायमुलकर के साथ यह हादसा कल्याण और ठाणे रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ | वह अपने सहयोगियों के साथ मुंबई आ रहे थे | दोनों रेलवे स्टेशनों के बीच जब उनकी नींद खुली तो उनका मोबाइल फोन, 10,000 रुपये नकद और पहचानपत्र गायब मिले | इन दोनों मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद जीआरपी ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू किया |
सीसीटीवी कैमरे से लगा सुराग
भायखला एसटीएफ ने जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरे में देखा की एक लाल रंग का शर्ट पहना हुआ युवक ट्रेन के डिब्बे में प्रवेश कर रहा है | इस के आधार पर पुलिस ने उस युवक का फोटो जीआरपी के अन्य पुलिस स्टेशन में भेजा गया | जिसमे पत्ता चला की यह अहमद सैय्यद है इसके खिलाफ कई मामले दर्ज है | जिसके बाद पुलिस आरोपी सैयद के कल्याण स्थित घर पर पहुंची तब पत्ता चला की वह नाशिक गया है | इस बिच पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी सैयद काशी एक्सप्रेस से कल्याण आने वाला है | इस जानकारी के आधार पर भायखला एसटीएफ ने कल्याण जीआरपी की मदद से जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया | उसके पास से चोरी के सामान और नगद रुपए बरामद कर लिए गए है |
Published on:
26 Jun 2019 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
