30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UK और ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालय मुंबई में खोलेंगे कैंपस, महाराष्ट्र सरकार से हुआ समझौता

ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के दो प्रमुख विश्वविद्यालयों ने नवी मुंबई में अपने कैंपस स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 02, 2025

Foreign University in Navi Mumbai

ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम की दो प्रमुख विश्वविद्यालयों ने शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत नवी मुंबई में वे अपने कैंपस स्थापित करेंगे। यह समझौता वेव्स समिट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में हुआ। सीएम फडणवीस ने बताया कि हर कैंपस में करीब 1,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

मुंबई के बीकेसी में चल रहे वेव्स समिट (WAVES) में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के दो प्रमुख विश्वविद्यालयों ने नवी मुंबई में अपने कैंपस स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है। इन परियोजनाओं के तहत प्रत्येक कैंपस में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई में विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES Summit) का उद्घाटन किया था।

यह भी पढ़े-Create In India का सही समय, हमारे पास कहानियों का खजाना है… वेव्स समिट में बोले पीएम मोदी

नवी मुंबई के ‘एजुसिटी’ में कैंपस खोलने के लिए महाराष्ट्र सरकार की एजेंसी सिडको (CIDCO) के साथ आज यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (University of Western Australia) और यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क (यूके) (University of York) ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।

सीएम फडणवीस ने कहा कि दोनों विश्वविद्यालयों के कैंपस नवी मुंबई में महाराष्ट्र के शहर और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल द्वारा बनाए जा रहे शिक्षा के केंद्र ‘एजुसिटी’ (Educity) में स्थापित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि ‘एजुसिटी’ में विश्व की शीर्ष 100 रैंकिंग में शामिल 10 से 12 विश्वविद्यालयों के कैंपस होंगे। 

फडणवीस ने कहा कि ‘एजुसिटी’ में कैंपस स्थापित करने के लिए तीन और विश्वविद्यालयों के साथ भी बातचीत पूरी हो गई है, साथ ही पांच अन्य विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ बातचीत चल रही है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग