5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA भड़काऊ भाषण देने वाला डॉक्टर कफील खान मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

मुंबई के नागपाड़ा आंदोलन में शामिल होने जा रहा था डॉ कफील

2 min read
Google source verification
CAA भड़काऊ भाषण देने वाला डॉक्टर कफील खान मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

CAA भड़काऊ भाषण देने वाला डॉक्टर कफील खान मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

मुंबई .सीएए के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सस्पेंड डॉक्टर कफील खान को गिरफ्तार किया गया है | बुधवार रात को मुंबई एयरपोर्ट से यूपी एटीएस ने मुंबई पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है

जानकारी अनुसार डॉक्टर कफील खान ने 12 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए थे | इस दौरान विवादित बयान दिए जाने के बाद अलीगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज किया था | शिकायत के अनुसार कफील ने अपने भाषण में कहा कि 'मोटा भाई' हर किसी को हिंदू या मुस्लिम बनना सिखा रहा है, लेकिन एक इंसान नहीं | आरएसएस के अस्तित्व में आने के बाद से वह संविधान में विश्वास नहीं करता | सीएए मुसलमानों को दूसरी श्रेणी का नागरिक बनाता है और बाद में उन्हें एनआरसी के कार्यान्वयन के साथ परेशान किया जाएगा | इस तरह के कई भड़काऊ भाषण दिए जाने के बाद 13 दिसंबर को अलीगढ़ सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया गया था | तब से ही पुलिस उसके तलाश में थी |

मुंबई के नागपाड़ा के प्रदर्शन में होने वाला था शामिल

इस बिच यूपी एटीएस को जानकारी मिली थी कि डॉ कफील गुरुवार को मुंबई के नागपाड़ा में शुरू बाग़ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा रहा है | इस जानकारी के आधार पर यूपी एटीएस ने तुरंत मुंबई पुलिस से संपर्क कर सहार एयरपोर्ट से गिरफतार कर लिया | जिसके बाद यूपी एटीएस के इंसपेक्टर बिजेंद्र शर्मा और इंसपेक्टर प्रमोद वर्मा ने अपने टीम के साथ मुंबई के सहार पुलिस के हिरासत से अपने कब्जे में लिए है |

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 30 बच्चो के मौत का जिम्मेदार

अगस्त 2017 में दो दिन में 30 बच्चों की मौत के बाद डॉ कफील खान को राजकीय बीआरडी मेडिकल कॉलेज में उनके पद से हटा दिया गया था | खान राजकीय बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में 100 बेड के एईएस वार्ड के नोडल अधिकारी था और 10 अगस्त और 11 अगस्त को बच्चों की मौत के बाद उन्हें पद से हटाया गया था इसके बाद उसे जांच कर गिरफ्तार भी कर लिया गया था | लगभग 7 महीने तक जेल में बंद रहे अप्रैल 2018 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी वहीं, डॉ. कफील ने अपने निलंबन को लेकर चल रही जांच को कोर्ट में चुनौती दी थी |


पहले भी धोखाधड़ी के मामले में हो चूका है गिरफ्तार

इससे पहले उत्तर प्रदेश के राजघाटपुलिस स्टेशन में मुजफ्फर आलम नामक व्यक्ति ने वर्ष 2009 में डॉक्टर कफील और उनके भाई अदील अहमद खान के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था | उसने दोनों पर 82 लाख रुपये का लेन-देन करने के लिए बैंक में खाता खुलवाने के मकसद से उसकी फोटो तथा पहचान पत्र का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था | इसी मामले में डॉ कफील और उनके भाई को गिरफ्तार किया गया था |