
मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन का हुआ सफल ट्रायल
Mumbai Pune Shirdi Solapur Vande Bharat Express Fare Route: मुंबई से पुणे, शिर्डी और सोलापुर का सफर अब यात्रियों के लिए महज कुछ घंटों का होने जा रहा है। भारतीय रेलवे अब मुंबई से शिर्डी और सोलापुर के बीच दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को मुंबई आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी मुंबई के सीएसएमटी से शिरडी (CSMT To Shirdi) और सीएसएमटी से सोलापुर (CSMT To Solapur) के बीच चलने वाली दोनों वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. जिसके एक दिन बाद यानी 11 फरवरी से वंदे भारत की नियमित सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
जानकारी के मुताबिक, सीएसएमटी-पुणे-सोलापुर (CSMT-Pune-Solapur Vande Bharat) और सीएसएमटी-नासिक रोड-साईंनगर शिर्डी (CSMT-Nashik Road-Sainagar Shirdi Vande Bharat) रूट पर चलने वाली इन वंदे भारत ट्रेनों का किराया इस रूट पर चलने वाली अन्य सभी ट्रेनों से काफी ज्यादा होगा। यानी आपका वंदे भारत से सफर महंगा होने वाला है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र के खंडाला और कसारा घाट पर सरसराते हुए चढ़ी वंदे भारत, सामने आया ट्रायल रन का वीडियो
इतने समय में पूरा होगा सफर
वंदे भारत एक्सप्रेस से CSMT (मुंबई) से पुणे की यात्रा का समय 3 घंटे, सीएसएमटी से साईंनगर शिर्डी की यात्रा का समय 6 घंटे और सीएसएमटी से सोलापुर की यात्रा का समय 6 घंटे 30 मिनट होने का अनुमान है।
कितना होगा किराया?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 16-कोच वाली वंदे भारत ट्रेन से मुंबई-पुणे के लिए किराया (कैटरिंग चार्ज छोड़कर) चेयर कार (CC) का 560 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर (EC) कार का 1,135 रुपये होने की उम्मीद है. जबकि मुंबई से सोलापुर के लिए किराया सीसी (CC) का 965 रुपये और ईसी (EC) कार का 1,970 रुपये होने की उम्मीद है।
वहीँ, मुंबई से साईंनगर शिर्डी वंदे भारत की बात की जाये तो नासिक का सीसी का किराया 550 रुपये और ईसी का किराया 1,150 रुपये होने की उम्मीद है। जबकि मुंबई से साईनगर शिर्डी के लिए सीसी का किराया 800 रुपये और ईसी का किराया 1,630 रुपये होने की उम्मीद है।
ऐसा होगा टाइम-टेबल
सीएसएमटी-शिर्डी (CSMT-Shirdi) वंदे भारत सीएसएमटी से सुबह 6.15 बजे रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे साई नगर शिर्डी (Sai Nagar Shirdi) पहुंचेगी। जबकि शिर्डी से वापसी के दौरान वंदे भारत साईनगर शिर्डी से शाम 17.25 बजे रवाना होकर रात 23.18 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
सीएसएमटी-सोलापुर (CSMT-Solapur) वंदे भारत सीएसएमटी से शाम 16.10 बजे रवाना होकर रात 22.40 बजे सोलापुर पहुंचेगी। जबकि सोलापुर से वापसी के दौरान सुबह 6.05 बजे रवाना होकर दोपहर 12.35 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। फिलहाल, दोनों नई वंदे भारत ट्रेनों की आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। इसलिए वंदे भारत का किराया, रूट और टाइमिंग में बदलाव हो सकता है।
Published on:
07 Feb 2023 07:21 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
