16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर-वधू परिचय सम्मलेन में 101 परिवार शामिल

परिचय सम्मलेन का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
mumbai news

वर-वधू परिचय सम्मलेन में 101 परिवार शामिल

उल्हासनगर.

कैंप दो स्थित शीतला माता मंदिर में वर वधू परिचय सम्मलेन का आयोजन किया गया, जहां 101 परिवारों ने हिस्सा लिया। पुजारी कैलाश शर्मा ने बताया कि हमारे समाज में वर वधू परिचय सम्मलेन को आजकल अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। वैसे तो बहुत सारे मैरिज ब्यूरो हैं परन्तु मंदिर जैसे पावन स्थल पर मंदिर प्रबंधन की ओर से आयोजित होने वाले परिचय सम्मलेन में लोगों को भरोसा होता है कि यहां कार्यक्रम में हिस्सा लेना श्रियेसकर होगा। इस बार 101 परिवारों के युवक युवतियों ने अपने माता-पिता के साथ आकर एक दूसरे से परिचय किया। शर्मा ने बताया कि उनके मूल निवास राजस्थान के जालौर में भी ऐसे आयोजन होते हैं।


एक कर्मयोगी का विमोचन आज


मुंबई. मुकुंदगढ़ निवासी संत सेठ भगवान दास घुवालेवाला के गौरवमयी व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाशित ग्रंथ एक कर्मयोगी का कर्मपथ तब से अब तक का विमोचन अग्नि पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी ब्रह्मर्षि रामकृष्ण महाराज, अमरकंटक के हाथों रविवार को मालाड स्थित सुन्दर नगर खेतान इन्टरनेशनल स्कूल में होगा।