
कांग्रेस ने 'नाकामी' का जिक्र कर PM मोदी पर बोला बड़ा हमला
Vedanta Project: वेदांता समूह और फॉक्सकॉन ने जब से सेमीकंडक्टर यूनिट को महाराष्ट्र से गुजरात में स्थापित करने का ऐलान किया था तभी से सियासी पारा महाराष्ट्र का गरमाया हुआ। इस मामले पर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष बीजेपी-शिंदे सरकार को आड़े हाथ ले रहा है। इसी बीच कांग्रेस ने इस मामले को लेकर नाकामी का जिक्र कर पीएम मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है।
सचिन सावंत ने कहा कि वेदांता के सेमीकंडक्टर परियोजना को गुजरात के धोलेरा में ले जाने से न केवल महाराष्ट्र बल्कि देश को भी नुकसान होगा। साथ ही नाकामी का जिक्र कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि धोलेरा से अब तक कई कंपनियां निकल चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि वेदांत कंपनी ने तालेगांव और धोलेरा दोनों स्थलों का तुलनात्मक अध्ययन किया था। लेकिन इस प्रोजेक्ट के लिए महाराष्ट्र सही जगह थी। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र द्वारा गुजरता से अधिक पूंजीगत सब्सिडी और कई रियायते देने के बावजूद केंद्र के दबाब में इसे गुजरात ले जाया गया है।
गौर हो कि वेदांता पहले महाराष्ट्र में अपना प्लांट लगाने जा रही थी लेकिन मंगलवार को यह प्रोजेक्ट गुजरात ले जाने का ऐलान कर दिया। इससे पहले जुलाई में कंपनी के सीनियर अधिकारियों ने सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम से मुलाकात की थी। इस दौरान सभी चीजों को लेकर बातें भी पूरी हो गई थी। लेकिन अचानक इसे गुजरात ले जाने की खबर आई।
Published on:
15 Sept 2022 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
