23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vedanta Project: महाराष्ट्र से गुजरात शिफ्ट हुआ प्रोजेक्ट, कांग्रेस ने ‘नाकामी’ का जिक्र कर PM मोदी पर बोला बड़ा हमला

महाराष्ट्र का सियासी पारा वेदांता प्रोजेक्ट को लेकर गरमाया हुआ है। कांग्रेस, एनसीपी सहित पूरा विपक्ष भाजपा-शिंदे सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस ने नाकामी का जिक्र कर पीएम मोदी पर हमला बोला है।

less than 1 minute read
Google source verification
Congress Attacks PM Narendra Modi And BJP, Shifted To Gujarat

कांग्रेस ने 'नाकामी' का जिक्र कर PM मोदी पर बोला बड़ा हमला

Vedanta Project: वेदांता समूह और फॉक्सकॉन ने जब से सेमीकंडक्टर यूनिट को महाराष्ट्र से गुजरात में स्थापित करने का ऐलान किया था तभी से सियासी पारा महाराष्ट्र का गरमाया हुआ। इस मामले पर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष बीजेपी-शिंदे सरकार को आड़े हाथ ले रहा है। इसी बीच कांग्रेस ने इस मामले को लेकर नाकामी का जिक्र कर पीएम मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है।

सचिन सावंत ने कहा कि वेदांता के सेमीकंडक्टर परियोजना को गुजरात के धोलेरा में ले जाने से न केवल महाराष्ट्र बल्कि देश को भी नुकसान होगा। साथ ही नाकामी का जिक्र कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि धोलेरा से अब तक कई कंपनियां निकल चुकी हैं।

यह भी पढ़ें-BJP-शिंदे सरकार पर शिवसेना ने बोला हमला, पूछा-महाराष्ट्र है निवेशकों की पहली पसंद फिर गुजरात कैसे चली गई सेमीकंडक्टर फैक्ट्री?

उन्होंने कहा कि वेदांत कंपनी ने तालेगांव और धोलेरा दोनों स्थलों का तुलनात्मक अध्ययन किया था। लेकिन इस प्रोजेक्ट के लिए महाराष्ट्र सही जगह थी। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र द्वारा गुजरता से अधिक पूंजीगत सब्सिडी और कई रियायते देने के बावजूद केंद्र के दबाब में इसे गुजरात ले जाया गया है।

गौर हो कि वेदांता पहले महाराष्ट्र में अपना प्लांट लगाने जा रही थी लेकिन मंगलवार को यह प्रोजेक्ट गुजरात ले जाने का ऐलान कर दिया। इससे पहले जुलाई में कंपनी के सीनियर अधिकारियों ने सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम से मुलाकात की थी। इस दौरान सभी चीजों को लेकर बातें भी पूरी हो गई थी। लेकिन अचानक इसे गुजरात ले जाने की खबर आई।