5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NIA नौसेना जासूसी मामले में मुंबई से मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार

सीमा पार व्यापार की आड़ में जासूसों से मिलने जाता था पाकिस्तानी

2 min read
Google source verification
विशाखापट्टनम जासूसी मामले में एनआईए ने मुंबई से मुख्य साजिशकर्ता को किया गिरफ्तार

विशाखापट्टनम जासूसी मामले में एनआईए ने मुंबई से मुख्य साजिशकर्ता को किया गिरफ्तार

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

मुंबई .विशाखापट्टनम ( visakhapatnam ) जासूसी ( espionage )मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को मुख्य साजिशकर्ता को मुंबई ( mumbai ) से गिरफ्तार कर लिया है । इस गिरफ्तारी से एनआईए ( NIA ) को मामले की तह तक पहुंचने में बड़ी कामयाबी मिली है जिससे इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों तक पहुंचने में एनआईए को मदद मिलेगी। इस के साथ ही एनआईए ने विशाखापत्तनम में हनीट्रैप में फंसे नौसिनिकों ( NAVY ) की भूमिका का भी पता चलेगा |

एनआईए ने मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद हारून हाजी अब्दुल रहमान लाकड़ावाला ( 49 ) को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि 20 दिसंबर को भारतीय खुफिया एजेंसियों ने सात भारतीय नौसेना कर्मियों और एक हवाला ऑपरेटर की गिरफ्तारी के साथ पाकिस्तान से जुड़े जासूसी रैकेट का भंडाफोड़ किया था। लाकड़ावाला की गिरफ्तारी के साथ अब तक कुल 14 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें 11 नौसेना के जवान और एक पाकिस्तानी मूल के भारतीय नागरिक शाइस्ता कैसर शामिल है।


गिरफ्तार नौसेना कर्मियों के खाते में भेजे पैसे

गिरफ्तार लकड़ावाला सीमा पार व्यापार करने की आड़ में कई बार पाकिस्तानी जासूसों से मिलने पाकिस्तान के कराची गया था। इस दौरान वह दो पाकिस्तानी जासूस अकबर उर्फ अली और रिजवान के संपर्क में था | यह दोनों जासूस उसे नियमित अंतराल पर नौसेना कर्मियों के बैंक खातों में पैसा जमा करने के निर्देश दिए। फिलहाल पुलिस ने लगड़ावाला को गिरफ्तार कर उसके घर में तलाशी के दौरान एनआईए द्वारा कई डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।


हनीट्रैप से जासूसों ने ली संवेदनशील जानकारी

इस जासूसी केस में कथित रूप से नेवी से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां ये नौसैनिक फेसबुक और व्हाट्सएप्प का प्रयोग कर नेवी अफसरों की गुप्त खबरें इन पाकिस्तानी जासूसों तक पहुंचाते थे | इन नवसैनिकों से यह जानकारियां हनीट्रैप से हासिल की गई थीं | इस का खुलासा होने के बाद नेवी ने नौसैनिकों के स्मार्टफोन और सोशल मीडिया का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया था | सूत्रों की माने तो अभी तक जिन नौसैनिकों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पोस्टिंग आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के अलावा कर्नाटक के कारवार और महाराष्ट्र के मुंबई बेस पर थी। एनआईए ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।