26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mumbai news: हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए…

हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए ..। फिल्म का यह गीत बिल्कुल सटीक इन दिनों मददगारों पर बैठ रही है। वर्तमान में इसकी गंभीरता भी दिख रही है। कही लोग कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर रहे हैं, तो कहीं जरूरतमंदों की सहायता में पूरी तत्परता के साथ जुटे हैं। मुंबई, ठाणे व पुणे में समाज का हर सक्षम तबका जरूरतमंदों को भोजन व राहत सामग्री व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने में जुटे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Subhash Giri

Apr 27, 2020

,

mumbai news: हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए...,mumbai news: हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए...

गरीबो का सहारा बनी वीएचपी की सीता रसोई
नालासोपारा. वीएचपी-बजरंग दल वसई जिला द्वारा नालासोपारा पूर्व में सीता रसोई के माध्यम से करीब 1500 लोगो को दोनो टाइम का खाना परोसा जा रहा है। वलई पाड़ा ,संतोष भवन,पांडेय नगर,बिलालपाड़ा ,श्री राम नगर,गणेश नगर,जीवन नगर,शर्मा वाड़ी सहित अन्य क्षेत्रों में रहने वाले करीब 40 हजार गरीबो को अब तक सीता रसोई से दोनो टाइम का खाना दिए जाने की जानकारी वीएचपी ने दी है। वीएचपी के प्रखंड मंत्री अनिल अग्रवाल ने बताया कि गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वीएचपी के कार्यकर्ता खाने-पीने की वस्तुओं, राशन व दूसरी जरूरी चीजों की व्यवस्था मिलकर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक करीब तीन हजार लोगों के घर खाद्य सामग्री के पैकेट भी पहुँचाए गए है। अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन जारी रहने तक सीता रसोई गरीबो और जरूरतमंदों को खाना परोसती रहेगी।
मजदूरों को बांटी राशन सामग्री
भिवंडी. ठाणे जिला परिषद की महिला व बाल कल्याण समिति की सभापति सपना भोईर के मार्गदर्शन में भिवंडी के गोदाम परिसर स्थित सौ परप्रांतीय दिहाड़ी मजदूरों को उनके घर जाकर चावल, दाल, तेल, मसाला, साबुन, टूथपेस्ट आदि रोजमर्रा की जीवनावश्यक सामग्री प्रदान की गई। संदीप अशोक चौधरी, पंचायत समिति की सदस्य ललिता प्रताप पाटील, विजया अशोक चौधरी, भगवान चौधरी, नामदेव चौधरी, पूजा संदीप चौधरी सहित प्रमिला चौधरी आदि सदस्यगण मौजूद रहे।
स्वर्णकार मजदूरों के सहारा बने स्थानीय ज्वेलर्स
पुणे. बंगाल से यहां आए हुए स्वर्णकार कारीगरों के भूखे मरने की दयनीय स्थिति देख राजस्थानी ज्वेलर्स कारोबारियों में से महावीर ज्वेलर्स फॉर्म आगे आई और प्रतिदिन प्रवासी 400 बंगाली कारीगर मजदूरों में भोजन पैकेट वितरण शुरू किया गया। ऐसी व्यवस्था इसी फर्म की ओर से जलगांव के कारीगरों के लिए भी की गई है ,जो मजदूर अपने परिवार के साथ यहां रह रहा है उसको एक माह तक रसोई बन सके जितना सूखा राशन सामग्री दी गई है। अजय ललवाणी एवं कुणाल ललवाणी की देखरेख में पुणे एवं जलगांव में प्रतिदिन 400 भोजन पैकेट दिए जा रहे हैं।
लॉकडाउन मे मजदूरों को खाना पहुंचा रही युवा टीम
मुंबई. कोरोना की लड़ाई मे शासन-प्रशासन के साथ तमाम समाजसेवी संस्थाएं जनहित मे कार्य कर रही हैं, इन्ही के बीच कुछ ऐसे युवा भी हैं जो अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मालाड (पूर्व) कुरार विलेज की गांधीनगर बस्ती में सक्रिय हैं। विपिन यादव का कहना है कि जरूरतमंद लोगों के घरों तक भोजन पहुंचाने का मकसद है कि लोग घरों से बाहर नही निकलें और लॉकडाउन के नियमो का पूरा पालन हो सके। इस टीम मे लालू, मल्लू, प्रदीप, निलेश, अनिल, राहुल, स्वपनिल आदि शामिल हैं।