20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमने पानीपत की चौथी लड़ाई जीती : सिंह

वीर सावरकर के 136 वें जयंती

less than 1 minute read
Google source verification
mumbai news

हमने पानीपत की चौथी लड़ाई जीती : सिंह


मुंबई. मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़ा गया यह पहला चुनाव है। इस चुनाव में हमने पानीपत की चौथी लड़ाई जीती है। वीर सावरकर के 136 वें जयंती पर रॉ' के सेवानिवृत्त अधिकारी आर. एस. एन. सिंह ने उक्त बातें कही। शिवाजी पार्क स्थित स्वतंत्रवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक सभागृह मेंं आयोजित समारोह में सिंह ने स्वतंत्रवीर सावरकर और राष्ट्रवाद विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस चुनाव में मोदी को हराने के लिए विदेशी ताकतें भी काम कर रही थी, मगर देश की जनता के सामने वे कुछ नहीं कर सके।
देश में अराजकता के लिए कुछ ताकतें लगातार प्रयासरत हैं मगर मोदी सरकार की मजबूत इच्छा शक्ति के सामने उनके मंसूबे पूरे नहीं हो पा रहे हैं। आर. एस. एन. सिंह ने कहा कि सावरकर जैसे महापुरुष के विचार साहित्य के माध्यम से अमर रहेगा। दुनिया में कई लड़ाइयों में पर्शियन, इजिप्त की संस्कृति नष्ट हो गयी, मगर आत्मबल के बलबूते हम लड़ते रहे और हमारी संस्कृति आज भी जिंदा है। इस अवसर पर शौर्य पुरस्कार किर्ती चक्र विजेता एस. डब्ल्यू. आर. विजय कुमार को मरणोपरांत प्रदान किया गया। ऐरोनॉटिकल डेव्हलपमेंट एजन्सी के संचालक, इस्त्रो, डीआरडीओ, आयआयटी (मुंबई) के संशोधक डॉ. गिरीश देवधरे को विज्ञान पुरस्कार से सन्मानित किया गया।