16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जान बचाने की जद्दोजहद में यमराज

यमराज की वेशभूषा में कर्मचारी

less than 1 minute read
Google source verification
जान बचाने की जद्दोजहद में यमराज

जान बचाने की जद्दोजहद में यमराज

मुंबई. पौराणिक कथाओं के अनुसार यमराज मृत्यु के देवता हैं। यम दूत लोगों के प्राण हरने आते हैं। वही यमराज आजकल मुंबई में रेलवे ट्रैक पर लोगों की जान बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं। लोगों को समझा रहे कि जान जोखिम में डाल रेलवे ट्रैक न पार करें। हकीकत में यह न यमदूत हैं न यमराज। यमराज की वेशभूषा में ये रेलवे या आरपीएफ के कर्मचारी हैं। हार्बर रूट पर गुरुवार को एक महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। उसे समझाते हुए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी।
हॉरर फिल्मों के बादशाह कुमार रामसे का निधन
मुंबई. हॉरर फिल्मों के बादशाह कहने जाने वाले कुमार रामसे का गुुरुवार को निधन हो गया। रामसे बंधु की ज्यादातर डरावनी फिल्मों की पटकथा वही लिखते थे। रामसे बंधुओं में सबसे बड़े कुमार 85 साल के थे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उन्हें आज सुबह दिल का दौरा पड़ा था। उन्होंने घर पर ही अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी शीला के अलावा तीन बेटे हैं। फिल्म निर्माता एफयू रामसे के सात बेटों में कुमार सबसे बड़े थे। कुमार ने रामसे ब्रदर्स की पुराना मंदिर (1984), साया और खोज (1989) सहित कई फिल्मों की पटकथा लिखी है। कुछ फिल्में भी उन्होंने बनाईं।