8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

’10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे’, CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी

Yogi Adityanath Death Threat : मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को एक बार फिर धमकीभरा मैसेज आया है। जिसमें सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 03, 2024

Yogi Adityanath in Maharashtra Election

CM Yogi Death Threat: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, शनिवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली। एक मैसेज में अज्ञात आरोपी ने कहा था कि अगर सीएम योगी ने 10 दिन में मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलश शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल सेल को एक अनजान नंबर से मैसेज मिला। तकनीकी साक्ष्यों की मदद से मैसेज भेजने वाले का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।

पहले भी मिल चुकी है धमकी!

पिछले साल नवंबर और जुलाई में भी मुंबई पुलिस को धमकी भरा कॉल किया गया था। जिसमें कॉलर ने मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी सरकार को जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि तब पुलिस की छानबीन में कुछ संदिग्ध नहीं मिला था

यह भी पढ़े-PM मोदी और सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, दाऊद गैंग के नाम से आया कॉल, 1 गिरफ्तार

बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ एनसीपी (अजित पवार) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर की रात कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटरों ने मुंबई में की। 66 वर्षीय नेता को उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा स्थित ऑफिस के बाहर गोली मारी गई। पुलिस ने वारदात के कुछ ही समय बाद दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उनका संबंध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से है। इस हत्याकांड में शामिल कम से कम 15 आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है, अन्य की तलाश जारी है।