25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमिका के फोन में अश्लील फोटो देख बौखलाया प्रेमी, पहले केक काटा फिर उठाया खौफनाक कदम

Boyfriend kills Girlfriend in Pune : आरोपी को शक था कि उसकी प्रेमिका का किसी और व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध है। इसके बाद प्रेमिका के मोबाइल फोन में तस्वीर देखकर उसका शक यकीं में बदल गया जो इस खौफनाक वारदात का कारण बनी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 12, 2025

Pune lover Murder

पुणे में 6 साल की प्रेम कहानी का खौफनाक अतं (पत्रिका फोटो)

महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड इलाके में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक वारदात ने सबको झकझोर दिया। वाकड के कालाखडक इलाके में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी का नाम दिलावर सिंह (25) है, जबकि मृतका की पहचान मेरी मल्लेश तेलगु (26) के रूप में हुई है।

जन्मदिन मनाने लॉज गए थे

पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच कई सालों से प्रेम संबंध थे, लेकिन हाल के दिनों में दिलावर को शक था कि उसकी प्रेमिका मेरी का किसी और व्यक्ति से रिश्ता है। शनिवार को दोनों एक लॉज में मिले, जहां दिलावर ने मेरी का जन्मदिन मनाया। केक काटने के कुछ देर बाद उसने मेरी का मोबाइल देखा, जिसमें उसकी दूसरे व्यक्ति के साथ अश्लील तस्वीरें मिलीं। यह देख दिलावर आग बबूला हो गया। इसके बाद उसने प्रेमिका से तस्वीर को लेकर पूछताछ की तो उनमें बहस शुरू हो गई। जिसके बाद गुस्से में उसने चाकू और लोहे की चीज से मेरी पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

तस्वीर देख प्रेमी बना 'कातिल'

वारदात के बाद दिलावर सीधे पुणे के कोंढवा पुलिस थाने पहुंचा और खुद अपराध कबूल किया। चूंकि वारदात कालाखडक इलाके में हुई थी इसलिए वाकड पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। दिलावर सिंह अभी पुलिस की हिरासत में है।

पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड़ के मुताबिक हत्या के पीछे शक और विश्वासघात की भावना मुख्य वजह हो सकती है। दोनों की मुलाकात छह साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी और कुछ समय से उनके रिश्ते में तनाव चल रहा था।

मेरी देहूरोड में रहती थी और पुणे के एक डी-मार्ट स्टोर में नौकरी करती थी। जबकि आरोपी दिलावर सिंह पिसोली इलाके में रहता था और छोटा होटल चलाता है। दोनों की पहचान छह साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। उनमें दोस्ती बढ़ती गई और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया। लेकिन उनकी इस प्रेम कहानी का बेहद दर्दनाक अंत हुआ।