24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6.30 लाख खर्च करने के बाद भी पुष्प वाटिका रही बंजर, 5 साल से काम अधूरा

सकरी नगर पंचायत के वार्ड 11 में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने राज्य प्रवर्तित मद से नगर में पुष्प वाटिका बनाने के लिए स्वीकृति दी थी।

2 min read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Jan 05, 2017

pushp vatika

pushp vatika

सकरी.
नगरवासियों को सुविधा देने के लिए शासन द्वारा सकरी नगर पंचायत में पुष्प वाटिका निर्माण के लिए 10.20 लाख रुपए 2011-12 में स्वीकृत किया था। पॉच साल में 6.30 लाख खर्च के बाद काम अधूरा पड़ा हुआ है। लोगों की मानें तो अधिकारियो की उदासीनता और मिलीभगत के खेल में पुष्प वाटिका भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया। सकरी नगर पंचायत के वार्ड 11 में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने राज्य प्रवर्तित मद से नगर में पुष्प वाटिका बनाने के लिए स्वीकृति दी थी। अधिकारियों की उदासीनता के चलते टेण्डर लगने के दो वर्ष बाद ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू किया गया। कछुआ की गति में शुरू हुए निर्माणकार्य अब तक पूर्ण नहीं हो सका है। मिट्टी पाटने, जनरल बोल्डर लगाने, फेसिंग खम्भा लगाने जैसे मलाईदार काम को करके ठेकेदार नदारद हो गया। नगर पंचायत के अंति नोटिस के बाद भी कोई जवाब नहीं दे रहा है।


जानकारों की मानें तो मौंके में सिर्फ 40 प्रतिशत कार्य ही किया गया है, जबकि अधिकारियों की मिलिभगत से ठेकेदार को 60 प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया गया है। उपयंत्री नरेन्द्र दुबे ने बताया कि पुष्प वाटिका का कार्य मेंरे कार्यकाल का नही है मैंने स्वयं निरीक्षण कर ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। वार्ड पार्षद एवं सभापति धात्री गुप्ता का कहना है कि पीआईसी और सामान्य सभा के बैठक में इस कार्य को पूर्ण करने के लिए अपना अभिमत रखा था लेकिन अधिकारी अभी तक अनसूना करते रहे हैं।


गुणवत्ता के साथ खिलवाड़

स्टीमेट के अुनसार पुष्प वाटिका के चारो तरफ जनरल बोल्डर लगाकर फैसिंग करना था। साथ में पाथ वे बनाना था। वाटिका के अंदर चारो तरफ मिट्टी डालकर उसें बराबर करना था। जबकि ठेकेदार द्वारा चारो तरफ जनरल बोल्डर लगाकर हल्की जोड़ाई कर दी गई, जो अब उखड़ चुके हैं। सीमेंट के पोल भी टुटने लगा है। बोल्डर बिखरे होने के कारण छोटे बच्चें आए दिन यहॉ चोटिल भी हो रहे हैं।


नोटिस-नोटिस का चल रहा है खेल

सूत्रों की मानें तो निर्माण में गुणवत्ता के साथ हुए खिलवाड़ में अधिकारी भी संलिप्त हैं। इस कारण संबंधित ठेकेदार को सिर्फ नोटिस जारी किया जा रहा है। अभी तक कार्य निरस्त कर टीडीआर राजसात करने की कार्रवाई नहीं की जा रही है। नगर प्रशासन द्वारा 23 मई 2016 एवं 27 दिसंबर 2016 को नोटिस जारी किया गया है। लेकिन अब तक संबंधित ठेकेदार द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है।


ठेकेदार को अंतिम नोटिस जारी करने के बाद भी कार्य शुरू नहीं किया गया है। कार्य निरस्त कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने गुरुवार को ही सीएमओ को निर्देशित करुंगी।

चंपा दस पनिक, अध्यक्ष नगर पंचायत सकरी


ठेकदार को तीन दिन में जवाब देने के लिए 27 दिसंबर को अंतिम नोटिस जारी किया गया था। जवाब अब तक प्राप्त नही हुआ है। अब नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

सुषमा तिवारी , सीएमओ नगर पंचायत सकरी

ये भी पढ़ें

image