सरपंच पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
विंध्यासर सरपंच एवं सरपंच पति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते
हुए उपसरपंच एवं पंचो ने जांच कर सरपंच को बर्खास्त करने की मांग कर ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है।
ग्राम पंचायत विंध्यासर सरपंच एवं सरपंच पति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उपसरपंच एवं पंचो ने जांच कर सरपंच को बर्खास्त करने की मॉग संबंधी ज्ञापन कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम व तहसीलदार को सौंपा है।
पंचों ने लगाया आरोप
मामला तखतपुर विकासखण्ड के तहत ग्राम पंचायत विंध्यासर की है। यहॉ की सरपंच मीना देवी वस्त्रकार एवं उनके पति प्रभु वस्त्रकार पर पंचायत के कार्यों में पंचायत प्रतिनिधियों ने ही भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि गांव के मेन रोड से नहर पार तक मिट्टी मुरूम सडक़ कार्य मनरेगा के तहत 10 लाख स्वीकृत हुआ था, जिसे सरपंच द्वारा रातो-रात जेसीबी के माध्यम से उक्त कार्य करा दिया। जबकि मनरेगा में सिर्फ मजदुरों से ही कार्य कराना होता है। इसके बाद फर्जी मस्टरोल बनाने का खेल खेला गया है।