26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार करेगी दाल का दर्द कम, सस्ते दामों पर बेचने खोले काउंटर

जिले में आम उपभोक्ताओं को रियायती दर पर दाल उपलब्ध कराने के लिए काउंटर शुरू किए गए हैं। इन काउंटरों पर प्रति व्यक्ति दो किलो दाल दी जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Meenu Tiwari

Oct 31, 2015

pulses counter

pulses counter

मुंगेली. जिले में आम उपभोक्ताओं को रियायती दर पर दाल उपलब्ध कराने के लिए काउंटर शुरू किए गए हैं। इन काउंटरों पर प्रति व्यक्ति दो किलो दाल दी जा रही है। जिले में आम उपभोक्ताओं को रियायती दर पर चना दाल 60 रुपए, मसूर दाल 80 रुपए, राहर दाल 120 से 140 रुपए प्रति किलो प्रति व्यक्ति अधिकतम दो किलो के मान से वितरण के लिए 33 स्टाल प्रारंभ किए गए हैं। सस्ती दरों पर उपभोक्ताओं को दाल बेचने के लिए कई सेंटर बनाए गए हैं। जिनसे लोग सस्ती दालें खरीद सकते हैं।
साथ ही स्टाल संचालकों को निर्देशित किया गया है कि उनके स्टाल में लाभांवितों को वितरण के लिए एक पंजी निर्धारित कर लें, जिसमें नाम, पता एवं प्रदाय की मात्रा व उनके हस्ताक्षर लेंगे।