गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का प्रात: 09 बजे से रिहर्सल किया गया। कलेक्टर डॉं. संजय अलंग ने पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह का निरीक्षण किया तथा पूर्वाभ्यास परेड की सलामी ली। कलेक्टर डॉं. अलंग और पुलिस अधीक्षक नीथू कमल ने परेड के कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। फाइनल रिहर्सल में रक्षित निरीक्षक के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, सशस्त्र बल, कॉलेजों एवं विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस के छात्रों ने शानदार और आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया। वहीं विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। गौरतलब है कि मंत्री पुन्नूलाल मोहले मंगलवार पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रात: मंत्री मोहले 09 बजे ध्वजारोहण करेंगे। प्रात: 09.02 बजे राष्ट्रगान, 09.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। 09.15 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, 09.35 बजे हर्ष फायर, 09.40 बजे मार्च पास्ट, 09.55 बजे सामूहिक पीटी प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तथा 10.45 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा एवं कार्यक्रम का समापन होगा।